सागर। आर्थिक तंगी से जूझ रहे ऑटोचालक की बेटी को किडनी की गंभीर बीमारी से सागर विधायक की पहल से निजात मिली है. सागर के बाघराज वार्ड की छत्रसाल नगर कॉलोनी निवासी बिटिया वैष्णवी सोनी किडनी की गंभीर बीमारी पायलोनेफ्राइटिस (Pyelonephritis) से पीड़ित होने पर महंगे इलाज के कारण परेशान थी. लेकिन सोशल मीडिया पर उठाई गई आवाज के कारण सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया और घर पहुंचकर उसका हालचाल जाना. निजी अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर की मदद से पहला सफल ऑपरेशन हो गया है. अब दो माह बाद एक छोटी सी सर्जरी के बाद वैष्णवी पूरी तरह गंभीर बीमारी से निजात पा लेगी. फिलहाल पहली सर्जरी के बाद तीन दिन में वैष्णवी की छुट्टी हो जाएगी.
- ऑटोचालक की बेटी के इलाज के लिए विधायक बने सहारा
सागर विधायक शैलेंद्र जैन को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली थी, कि सागर के बाघराज वार्ड के छत्रसाल कॉलोनी में एक ऑटो चालक परिवार की बेटी वैष्णवी गंभीर बीमारी से परेशान हैं. और आर्थिक तंगी के चलते इलाज नहीं हो पा रहा है. इस मामले में सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने पहल करते हुए वैष्णवी के घर जाकर उसकी परेशानी का जायजा लिया और एक निजी अस्पताल से बातचीत कर अस्पताल द्वारा दी जा रही रियायत और खुद के खर्चे पर वैष्णवी के इलाज कराने का फैसला किया. सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने सागर श्री अस्पताल प्रबंधन से चर्चा कर बेटी वैष्णवी के इलाज में रियायत देने का आग्रह किया. जिसे प्रबंधन ने स्वीकार किया. बीमारी के ऑपरेशन के पहले ही होने वाली जांचो का खर्चा 50 हजार रुपए था. विधायक के आग्रह पर अस्पताल प्रबंधन ने कम खर्चे पर जांच करके वैष्णवी के इलाज की शुरुआत की.