सागर। जिले में एक सब इंस्पेक्टर द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बंडा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर गुलेन्द्र टेमरे (Sub Inspector Gulendra Temere) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 2017 बैच के एसआई की पद स्थापना करीब एक साल पहले बंडा थाना में हुई थी. एसआई की आत्महत्या की खबर मिलते ही सागर से एसपी सहित आला अधिकारी बंडा पहुंचे और जांच पड़ताल की. फिलहाल एसआई ने आत्महत्या क्यों की इसकी वजह सामने नहीं आई है.
रिवाल्वर के बेल्ट को पंखे से बांधकर की खुदकुशी
दरअसल, कल रात मृतक के साथ किराए के मकान में रहने वाले आरक्षक ने थाने पर इस बात की सूचना दी थी, कि उसके साथी एसआई गुलेन्द्र टेमरे लाख कोशिश करने के बावजूद दरवाजा नहीं खोल रहे. आरक्षक ने बताया कि जब वो घर पहुंचे, तो दरवाजा अंदर से बंद था और काफी देर तक खटखटाने के बाद नहीं खोला गया. पड़ोसियों ने भी काफी कोशिश की, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो मृतक के परिजनों और थाने में सूचना दी गई. टीआई सहित पुलिस बल ने जाकर दरवाजा तोड़कर देखा, तो एसआई टेमरे ने रिवाल्वर के बेल्ट का फंदा बनाकर पंखे से लटककर आत्महत्या (Suicide) कर ली थी. घटना की सूचना तत्काल सागर जिला मुख्यालय में पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई. मौके पर पहुंचे एसपी सहित आला अधिकारी बंडा पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी.
डॉग लवर के तौर पर थे लोकप्रिय, साइकिल वाले दरोगा कहलाना था पसंद