सागर।सागर जिले की गढ़ाकोटा में आयोजित होने वाले रहस महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठक चल रही थी, कि एक सब इंजीनियर की तबीयत बिगड़ गई. सब इंजीनियर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय हार्टअटैक आ गया और उनकी मौत हो गई. यह बैठक जिला पंचायत सीईओ शिक्षित गढ़पाले ले रहे थे. सब इंजीनियर रामकुमार ध्रुवे, रहली जनपद पंचायत में आरईएस विभाग में पदस्थ थे.
विधानसभा में नवाचार, 15 मार्च को सवाल पूछेंगे नये विधायक
बैठक के दौरान अचानक बिगड़ी तबीयत
दरअसल सागर जिले के रहली विकासखंड के गढ़ाकोटा में प्रति साल प्राचीन रहस महोत्सव आयोजित किया जाता है. इस आयोजन को लेकर आज जिला पंचायत सागर के सीईओ इक्षित गढ़पाले ने गढ़ाकोटा में ही बैठक बुलाई थी. बैठक में आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया जा रहा था, लेकिन रहली जनपद पंचायत में पदस्थ सब इंजीनियर रामकुमार धुर्वे की अचानक तबीयत खराब हो गई. उन्होंने बैठक से बाहर निकल कर अपने साथियों को जानकारी दी, तो उनके साथी उन्हें एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. निजी अस्पताल के डॉक्टर ने तत्काल उन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय या बीएमसी ले जाने की सलाह दी. जब उनका गढ़ाकोटा स्वास्थ्य केंद्र पर परीक्षण किया गया, तो उन्हें दिल के दौरे की संभावना जताई गई. उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई.
सिवनी जिले के रहने वाले थे सब इंजीनियर रामकुमार धुर्वे
दिल के दौरे के कारण मौत का शिकार हुए सब इंजीनियर रामकुमार धुर्वे रहली जनपद पंचायत में सब इंजीनियर पद पर पदस्थ थे. रामकुमार ध्रुवे मूल रूप से सिवनी जिले के निवासी थे. उनके निधन पर उनके सहकर्मियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है.