मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी किया JNU छात्रों का समर्थन - जेएनयू के छात्रों का समर्थन

JNU में बढ़ी हॉस्टल फीस को गलत बताते हुए सागर विश्वविद्यालय के छात्रों ने JNU छात्रों का समर्थन किया, साथ ही छात्रों ने कहा कि फीस में बढ़ोतरी नहीं होनी चाहिए ताकि गरीब से गरीब तबके का छात्र भी पढ़ाई कर सके.

सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया जेएनयू के छात्रों का समर्थन

By

Published : Nov 21, 2019, 6:17 PM IST

सागर। दिल्ली के जेएनयू में हॉस्टल फीस को लेकर मचे घमासान पर सागर के केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र भी JNU का समर्थन देते नजर आ रहे हैं. जब सागर के डॉ हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों से जेएनयू में फीस बढ़ोतरी के विरोध के विषय में बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान में इस कदर फीस बढ़ोतरी नहीं की जानी चाहिए.

सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया जेएनयू के छात्रों का समर्थन

सागर में छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय में गरीब घर के छात्र भी दूर से यहां पढ़ने के लिए आते है. जिनमें से बहुत से छात्रों की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं होती, अगर विश्वविद्यालय में कम फीस हो तो वो पढ़ाई का खर्च अच्छे से उठा पाते है. इतना ही नहीं छात्रों का कहना है कि केंद्रीय शिक्षा संस्थानों में न्यूनतम होनी चाहिए ताकि गरीब से गरीब छात्र भी शिक्षा से वंचित ना रहे और इसलिए जेएनयू में फीस बढ़ोतरी के विरोध से सभी छात्र इत्तेफाक रखते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details