सागर।सरकार ने बच्चों को कुपोषण से बचाने के सरकारी स्कूलों में मध्यान भोजन की व्यवस्था की है, लेकिन स्कूल प्रशासन सरकार की योजनाओं पर पानी फेरने पर अमादा है. ताजा मामला मकरोनियां क्षेत्र के कन्या हाई स्कूल का है. जहां मध्याह्न भोजन के बाद मासूम बच्चे अपनी थाली नाली के किनारे गंदे गड्ढे में धोते नज़र आए.
सरकारी सुविधाओं की खुली पोल, खाने के बाद खुद थाली साफ कर रहे बच्चे - sagar news
सागर के मकरोनिया क्षेत्र के सरकारी स्कूल में बच्चे भोजन के बाद थाली खुद ही साफ करते हुए नजर आ रहे है.
सरकारी सुविधाओं की खुली पोल,स्कूलों में छात्र गंदे गड्ढे में खुद थाली धोने को मजबूर
स्कूलों में मध्याह्न भोजन का संचालन समूहों को सौंपा गया है. जिनको भोजन परोसने के साथ बर्तन की सफाई की ज़िम्मेदारी भी होती है. लेकिन नियमों को ताक पर रख ये समूह और स्कूल प्रशासन मासूम बच्चों को बर्तन धोने के लिए मजबूर कर रहे हैं.
जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक एचसी कुर्मी ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात की है.