सागर। 22 साल पहले घर से लापता प्रहलाद सिंह राजपूत अब अपनों के बीच पहुंच चुका है, इतने लंबे समय तक वह पाकिस्तान की रावलपिंडी जेल में बंद रहा. प्रहलाद जब सागर जिले के गौरझामर थाना के घोसीपट्टी गांव में अपनों के बीच पहुंचा तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब वह गायब हुआ था, तब मानसिक रूप से विक्षिप्त थे और उनकी उम्र 33 साल थी, अब जब घर वापसी हुई है तो वह 55 साल के हो चुके हैं. 22 साल बाद गांव पहुंचे प्रहलाद को बहुत सी बातें याद हैं, लेकिन पाकिस्तानी जेल का नाम लेते ही वह सिर झुका लेते हैं. प्रहलाद कैसे सागर जिले के छोटे से गांव से पाक अधिकृत कश्मीर पहुंच गए ? कैसे वह पाकिस्तानी फौज के हाथ लग गए और कैसे पाक अधिकृत कश्मीर से रावलपिंडी जेल पहुंच गए ? इस बारे में प्रहलाद को कुछ भी याद नहीं है. प्रहलाद को अगर याद है तो वहां मिलने वाला खाना और यातना के नाम पर एक बार सिर फोड़ने की घटना वो भी आधा अधूरा बताते हैं. ऐसे में ईटीवी भारत प्रहलाद सिंह राजपूत के घर पहुंचा और जानने की कोशिश की कि घर से लापता होने के बाद पाकिस्तान पहुंचने और रिहाई तक उनका वक्त कैसा गुजरा.
कौन है प्रहलाद और कैसे हो गए थे गायब
प्रहलाद सिंह राजपूत सागर जिले के गौरझामर थाना क्षेत्र के घोसीपट्टी गांव के निवासी हैं, प्रहलाद सिंह बचपन से मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं और 33 साल की उम्र में अचानक घर से लापता हो गए थे, प्रहलाद के परिजनों ने उनको ढूंढ़ने की काफी कोशिश की, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ. करीब दो-तीन साल तक ढूंढ़ने की हर संभव कोशिश के बाद प्रहलाद सिंह के परिजन निराश हो गए, लेकिन 2015 में उनकी उम्मीद तब फिर जगी, जब भोपाल से पहुंची पुलिस टीम ने उनके भाई के गायब होने के बाद पाकिस्तान पहुंचने की जानकारी दी. इसके बाद प्रहलाद के परिजनों ने वापसी के प्रयास तेज कर दिए. 2020 में सागर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह की पहल पर प्रहलाद की वापसी के प्रयास और तेज किए गए, जिसका नतीजा ये हुआ कि प्रहलाद 22 साल बाद अपनों के बीच पहुंच गए हैं.
प्रहलाद सिंह के गांव में खुशी की लहर
प्रहलाद के गांव पहुंचने पर आज उनका जोरदार स्वागत किया गया, उन्होंने बचपन से जानने वाले लोगों के साथ बातचीत भी की. बातचीत में प्रहलाद बचपन के कई साथियों को नाम से पहचान गए और उन्होंने अपने कई साथियों के नाम लेकर उनका हाल भी पूछे, प्रहलाद को अपने गांव की अभी भी कई बातें याद हैं. प्रहलाद के घर पहुंचने पर उनके कई साथियों और परिजनों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
पाकिस्तान के बारे में कुछ भी नहीं याद