सागर।सुरखी विधानसभा उपचुनाव में पहले राउंड से लेकर अब तक लगातार बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत बढ़त बनाए हुए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू दूसरे नंबर पर हैं. इसी बीच ईटीवी भारत से उन्होंने खास बातचीत की और भारी मतों से जीत का दावा किया.
'सुरखी से 25 साल पुराना नाता'
बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने ईटीवी भारत से चर्चा में कहा कि, सुरखी विधानसभा से 25 साल पुराना नाता है. उन्हें पूरा विश्वास है, क्षेत्र की जनता उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनेगी. 'कांग्रेस द्वारा लगातार ये प्रचार किया जा रहा था कि, सुरखी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नहीं, बल्कि क्षेत्र की जनता चुनाव लड़ रही है. लेकिन जनता ने अपना समर्थन कांग्रेस के पक्ष में नहीं, बल्कि गोविंद सिंह राजपूत के पक्ष में दिया है'.