सागर। पहले कांग्रेस छोड़कर सपा और अब सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले वरिष्ठ नेता जगदीश यादव पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को चुनावी मैदान में दुश्मनों से लड़ने के लिए विभीषण मिल गया है.
राहतगढ़ में शिवराज सिंह चौहान की जनसभा के दौरान सपा नेता जगदीश यादव ने बीजेपी की सदस्यता ले ली. बीजेपी के वर्तमान सांसद लक्ष्मी नारायण यादव के टिकट कटने के बाद से बढ़ रही यादव समाज की नाराजगी को कम करने के लिए ही जगदीश यादव को बीजेपी में शामिल किया गया है. इसे बीजेपी से दूर हो रहे यादव मतदाताओं के डैमेज कंट्रोल के रूप में देखा जा रहा है. इसमें पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह की अहम भूमिका बताई जा रही है. जगदीश यादव का कहना है कि उन्होंने बीजेपी की अच्छी नीतियों की वजह से पार्टी ज्वाइन की है.