सांपों का मिलन देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ साागर। इन दिनों सांपों के मिलन के अद्भुत नजारे आपको देखने मिल जाएंगे. ऐसे ही दो सांपों के मिलन का ये नजारा आज सागर स्थित सैन्य छावनी इलाके में सेना की कालोनी के पास बने मैदान में देखने को मिला. सैन्य इलाके से जो भी गुजरा, वो इन सांपों का मिलन देखकर थम गया और वीडियो बनाते नजर आया. काफी देर तक सांप आंलिगन करते हुए अठखेलियां करते रहे और लोग वीडियो बनाते रहे, लेकिन कुछ ही देर में दोनों सांप झाडियों में ओझल हो गए, जिससे लोगों के मन में दहशत बैठ गयी. इसके बाद इसकी सूचना सागर छावनी परिषद को दी गई और छावनी परिषद ने स्नैक कैचर को बुलवाकर दोनों सांपों का काबू में किया.
सेना की कालोनी के पास नजर आया अद्भुत नजारा:दो सांपो के मिलन का यह अद्भुत नजारा ये सागर के सैन्य छावनी इलाके से देखने को मिला, जो एक तरह से नृत्य करते हुए काफी समय तक आपस में आलिंगन करते देखे गए. शहर से लगे सैन्य छावनी इलाके के पटकुई बरारू के पास बने सेना की कालोनी के पास बने खुले मैदान में दो सांपों के दुर्लभ मिलन देखकर गुजरने वाले लोग अचंभित रह गए. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल से सांपो के मिलन का नजारा कैमरे में कैद कर लिया. कहा जाता है कि ये एक दुर्लभ क्षण होता है और आसानी से देखने नहीं मिलता है, इसलिए ही इस नजारे को देखने और और उसे मोबाइल में कैद करने के लिए लोगों की होड़ लग गई, तभी आंलिगनबद्ध दोनों सांप अचानक झाडियों में गायब हो गए.
- इस जहरीले सांप को पसंद है इंसानी गर्मी, बेडरूम को बनाता है आशियाना
- 10 फीट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप घर में घुसा, 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू
- कोबरा का सूख रहा था गला, गटागट पीने लगा गिलास से पानी, देखें Cobra Viral Video
सांपों के गायब होने से फैली दहशत:अपने आसपास लोगों की बढ़ती हलचल देखकर दोनों सांप अलग-अलग दिशाओं में चले गये और झाड़ियों में घुस गए. सांपों के गायब होने से इलाके में दहशत का माहौल नजर आया और लोगों ने तत्काल छावनी परिषद की मदद से स्नैक कैचर असद को सूचना दी. सूचना पर स्नैक कैचर असद खान मौके पर पहुंचे, लेकिन दोनों ही सांप झाड़ियों में घुस जाने की वजह से ढूढ़ने में काफी मशक्कत करनी पडी. काफी देर इंतजार के बाद सांप नजर आए और स्नैक कैचर ने उन्हें काबू में किया. बता दें कि स्नैक कैचर ने जैसे ही सांपों को पकड़ा तो एक सांप का गुस्सा फूट पड़ा, और उसने स्नैक कैचर के पैर को जकड़ लिया, हालांकि बाद में उसने पैर छोड़ दिया था. फिलहाल बताया जा रहा है कि पकड़ गए दोनों ही सांप घोड़ा पछाड़ प्रजाति है, जो 8 से 10 फीट के हैं.
गर्मी के मौसम में बढ जाती है गतिविधियां:जानकार कहते हैं कि गरमी के मौसम में सांप अपने बिलों को छोड़कर जमीन से बाहर आ जाते हैं और आबादी की हलचल से दूर सुनसान इलाके में मिलन करते हैं, लेकिन लोग इस दुर्लभ नजारे को देखकर सांपों को परेशान करते हैं. ऐसे में कई बार सांप हमला भी कर देता है, इन दिनों सागर के ग्रामीण इलाकों में सांपो के मिलन का अद्भुत नजारा आए दिन देखने मिल रहा है.