सागर। प्यार के महीने के नाम से मशहूर फरवरी का महीना आते ही, प्रेमी जोड़े तरह-तरह की प्लानिंग करने लगते हैं. अब वैलेंटाइन डे यानि की 14 फरवरी को भी कुछ ही दिन रह गए हैं. ऐसे में एक तरफ प्रेमी युगल प्रेम के इस दिन को मनाने के लिए तरह-तरह की प्लानिंग कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ वैलेंटाइन डे को पाश्चात्य संस्कृति कहकर विरोध करने वाले लगातार विरोध कर रहे हैं. इस कड़ी में बुधवार को सागर में शिवसैनिकों (शिवसेना के कार्यकर्ताओं) ने डंडों को चमेली का तेल पिलाया और दंड पूजन कर वैलेंटाइन डे का विरोध किया. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने प्रेमी युगलों को सलाह दी है कि वैलेंटाइन डे के दिन घर पर ही रहें तो बेहतर होगा.
डंडों को पिलाया चमेली का तेल, की पूजा-अर्चना
वैलेंटाइन डे के विरोध के लिए शिवसैनिकों ने शहर के पहलवान बाबा मंदिर में दंड पूजन कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में शिवसैनिकों ने विधि-विधान से डंडों को चमेली का तेल पिलाया और पूजा-अर्चना भी की. शिवसैनिकों का कहना है कि वैलेंटाइन डे के दिन कहीं भी आपत्तिजनक आयोजन और अश्लीलता फैलाई गई, तो इन्हीं डंडों के साथ विरोध जताया जाएगा.
घर पर रहें प्रेमी युगल