सागर।सागर के बडतूमा में संत रविदास के भव्य मंदिर और संग्रहालय का भूमिपूजन 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करने जा रहे हैं. बडतूमा में मंदिर के भूमिपूजन के अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ढाना में एक विशाल सभा को संबोधित करेंगे. दोनों कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सागर पहुंचे, जहां उन्होंने बड़तूमा में बन रहे संत रविदास मंदिर के निर्माण स्थल का अवलोकन व ढाना में 12 अगस्त को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की तैयारी का निरीक्षण किया. इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे संत रविदासः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सभा स्थल के मंच, हैलीपैड, डोम का अवलोकन कर अन्य सुविधाओं की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की. सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि संत रविदास ने भारतीय संस्कृति और समरसता के लिए अभूतपूर्व कार्य किया है. उन्होंने कर्म को महत्व दिया, वे परिश्रम से जो भी अर्जित करते थे, उसे संत सेवा और समाज को अर्पित कर देते थे. कई राजा और मीराबाई भी उनके शिष्य थीं. संत रविदास वास्तव में सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे. सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि "मैंने सागर में 8 फरवरी को संत रविदास मंदिर की योजना को भव्य रूप देकर निर्माण कराने की घोषणा की थी, जिसके परिप्रेक्ष्य में अब भव्य और अलौकिक मंदिर बनेगा." उन्होंने बताया कि सभा स्थल पर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. सागर जिले का प्रत्येक नागरिक सौभाग्यशाली है, जो इस जिले की भूमि पर मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के लिए वैश्विक नेता और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 12 अगस्त को आगमन हो रहा है.