मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवसेना ने किया चीनी सामान का बहिष्कार, मोबाइल कंपनी के विज्ञापन के बोर्ड पर पोता कालिख - Demand for boycott of Chinese goods

सागर में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने चीनी उत्पादों के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने चीनी सामान का बहिष्कार करते हुए चीन की मोबाइल कंपनी के बोर्ड पर कालिख पोतकर अपना विरोध दर्ज कराया.

Soot vessel Shiv Sena worker
कालिख पोतता शिवसेना कार्यकर्ता

By

Published : Jun 29, 2020, 5:27 PM IST

Updated : Jun 29, 2020, 7:20 PM IST

सागर।भारत-चीन सीमा तनाव के बाद से ही देश में चीनी सामान का विरोध शुरू हो गया है. देश के लोगों के अंदर चीन सामान के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में सागर जिले में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने चीनी उत्पादों के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने चीनी सामान का बहिष्कार करते हुए चीन की मोबाइल कंपनी के बोर्ड पर कालिख पोतकर अपना विरोध दर्ज कराया और व्यापारियों से चीनी कंपनियों के प्रचार प्रसार करने वाले बोर्ड हटाने की अपील की.

शिवसेना ने किया चीनी सामान का बहिष्कार

सागर के उपनगर मकरोनिया चौराहा पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने दुकानों पर लगे चीनी कंपनियों के बोर्ड पर कालिख पोत दी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मोबाइल व्यापारियों को जल्द इन बैनरों को दुकानों से हटाए जाने की बात कहीं. शिवसेना के जिला प्रभारी ने बताया कि शिवसेना ने पहले से ही जिला प्रशासन को इस बारे में ज्ञापन सौंप दिया है. इसी कड़ी में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने शॉप पर पहुंचकर चीनी सामान के पोस्टर, बैनर हटाने की मांग की है.

बैनर पर कालिख डालता युवक
Last Updated : Jun 29, 2020, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details