सागर। जमीन विवाद में एक भाई ने, अपने ही भाई और उसके परिवार के सदस्यों पर धारधार हथियार से हमला कर 5 लोगों को घायल कर दिया. मामला सागर जिले के बीना के वीर सावरकर वार्ड का बताया जा रहा है. जिसमें सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा गया है वहीं हमले में एक की हालत गंभीर बजाई जा रही है.
जमीन विवाद में चले धारधार हथियार, सभी घायल अस्पताल में भर्ती - Police Station Incharge, Bina
सागर के बीना में जमीन विवाद में एक ही परिवार के पांच लोगों घायल हो गए. सभी घायलो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
जमीन विवाद में चले धारधार हथियार
घायल परिवार के सदस्य ने बताया कि रात लगभग 10:00 बजे परिवार के दो सदस्य और उनके मित्रों के साथ मिलकर अपने ही परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला कर दिया.
सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने फौरन सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है और मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर दी है.