सागर। मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत सागर जिले में इन दिनों ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में सागर के प्रसिद्ध गुजराती नमकीन की एक फैक्ट्री पर छापा मारा गया. विशेष टीम द्वारा की गई छापामार कार्रवाई में मिलावट को लेकर सैंपल लिए गए, लेकिन जब फैक्ट्री संचालक से लाइसेंस मांगा गया तो पता चला कि नमकीन फैक्ट्री बिना लाइसेंस के चल रही थी. प्रशासन ने फैक्ट्री को सील कर संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
लाइसेंस ही नहीं मिला :मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे द्वारा टीम के साथ बुधवार को भीतर बाजार जवाहर गंज स्थित नमकीन फैक्ट्री महेश नमकीन भंडार पर छापामार कार्रवाई की गई. जांच के दौरान नमकीन फैक्ट्री में कोई लाइसेंस नहीं पाया गया. गुणवत्ता परीक्षण हेतु उच्च नमकीन मसाले के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. लाइसेंस न पाए जाने से प्रतिष्ठान को सीलबंद कर फैक्ट्री संचालक रामराकेश साहू के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है.