सागर।खुरई में डकैतों ने एक घर में घुसकर लूटपाट की और परिवार के मुखिया को खंभे से बांध दिया. परिवार के मुखिया की मौत हो गई है. मृतक के बेटे सुरेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि उनके पिता 57 वर्षीय जगदीश सिंह राजपूत करीब 4 दिनों से घर पर अकेले थे. हम लोग अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए खुरई में रहते हैं. मां चार दिन पहले बहन के यहां मुंगावली गई हुई थी. घर में कोई भी नहीं था.
जेवरात व गहने ले गए बदमाश :मृतक के बेटे ने बताया कि शाम करीब सात बजे मेरी पिताजी से दवाई खाने को लेकर बात हुई थी. पिताजी घर पर अकेले थे और बदमाश लूटने के इरादे से घुसे थे. घर के तीनों कमरे के ताले टूटे हुए हैं. घर में पलंग पेटी में एक बैग में जेवरात रखे थे. कुछ रुपए भी रखे थे. ये करीब दो लाख होंगे. घर में रखे नगद सहित जेवरातों की लूट के साथ हत्या की गई है. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे