सागर। संभाग में बैठक लेने आए मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने सागर को एक बड़ी सौगात देने की घोषणा की है, दरअसल सागर में गर्मियों में होने वाली जल संकट की समस्या को दूर करने के लिए सागर के राजघाट बांध की ऊंचाई को डेढ़ मीटर बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है, जिसका काम जल्द शुरु किया जाएगा, इस प्रस्ताव की लागत करीब सौ करोड़ है
मुख्य सचिव ने सागर को दी सौगात, राजघाट बांध की बढ़ाई जाएगी ऊंचाई - rajghat dam
सागर में मुख्य सचिव ने जल संकट की समस्या को दूर करने के लिए राजघाट बांध की ऊंचाई को डेढ़ मीटर बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है.
सागर में हर साल गर्मियों में जलसंकट की स्थिति पैदा होती है, जिसके चलते शहर की जनता को अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ता है. दरअसल सागर में जल आपूर्ति करने के लिए एक मात्र राजघाट बांध है जिसकी ऊंचाई कम होने से जल मई में ही समाप्त हो जाता है. इस बांध की ऊंचाई बढ़ाने की मांग लंबे समय से कि जा रही थी, जिसे देखते हुए एसआर मोहंती ने संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर और वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली और प्रस्ताव को स्वीकार किया इसके साथ ही सचिव ने कलेक्टरों को खाद्य एवं पेय पदार्थ में मिलावट करने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई करने के भी विशेष निर्देश दिए.