मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चाय बनाते वक्त आग में झुलसी महिला, गंभीर हालत में बर्न यूनिट रेफर - चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीरेन्द्र सिंह ठाकुर

सागर जिले में चाय बनाते समय महिला आग में झूलस गई, जिसे तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने की वजह से जिला अस्पताल के बर्न यूनिट रेफर कर दिया गया है.

Scorched woman in fire
आग से झुलसी महिला

By

Published : Apr 26, 2020, 12:54 PM IST

सागर। जिले के वारधा गांव की 24 वर्षीय विवाहिता की आग में झुलसने का मामला सामने आया है, जिसे तत्काल परिजनों ने बीना सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है. ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीरेन्द्र सिंह ठाकुर ने पुलिस को सूचित कर एमएलसी और प्राथमिक इलाज किया.

पूछताछ पर परिजनों ने बताया कि रानी दोपहर चूल्हे पर चाय बनाने के लिए लकड़ियों पर किरोसिन डाल कर आग सुलगा रही थी, तभी अचानक उसके कपड़े आग की चपेट में आ गए. उस समय घर पर कोई नहीं था. रानी इसी अवस्था में घर के बाहर निकली, जहां देवर अजय को बचाव के लिए बुलाया. हालांकि महिला 90 प्रतिशत जल गई, जिसे तत्काल अस्पताल लाया गया. डॉ हर्षिता परिहार, डॉ दिनेश साहू ने महिला का इलाज किया.

इस पूरे मामले में एएसआई रामकुमार यादव ने कार्रवाई की. जिसके बाद मरीज रानी अहिरवार को जिला अस्पताल के बर्न यूनिट रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details