सागर। जिले के देवरी विधानसभा क्षेत्र में महिला एवं बाल विकास विभाग ने स्कूली छात्राओं को उपयोगी संस्थाओं का भ्रमण कराया. जिसमें उन्हें महिला थाना, वन स्टॉप सेंटर सहित अन्य विभागों की जानकारी दी गई.
छात्राओं के लिए एजुकेशनल टूर, संस्थाओं का भ्रमण कराकर दी गई अहम जानकारियां
सागर जिले के देवरी विधानसभा में छात्राओं में जागरूकता लाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने छात्राओं को विभिन्न उपयोगी संस्थाओं का भ्रमण करवाया. साथ ही उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी.
दरअसल महिला एवं बाल विकास विभाग ने महिलाओं के सहयोगी संस्थाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से स्कूली छात्राओं को विभिन्न संस्थाओं का भ्रमण करवाया. यहां उन्हें आपातकालीन स्थिति में इन सेवाओं का किस तरह लाभ लिया जा सकता है, इसके बारे में जानकारी दी गई. वहीं महिला थाना में उन्हें विभिन्न कानूनी धाराएं और महिलाओं के अधिकारों के बारे में थाना प्रभारी ने जानकारी दी.
परिवार परामर्श केंद्र में छात्राओं को बताया गया कि टूटते हुए परिवारों को जोड़ने में परिवार परामर्श केंद्र किस तरह से मदद करता है. भ्रमण में 11 से 18 वर्ष की लड़कियों को शामिल किया गया था.