मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो घंटे की बारिश में ही ढही स्कूल की बाउंड्री वॉल, छ: महीने पहले हुआ था निर्माण

सागर जिले में दो घंटे की बारिश में ही छ: महीने पहले बनी शासकीय स्कूल की बाउंड्री वॉल ढह गई. इस हादसे में किसी तरह की कोई जनहानी नहीं हुई है. घटना से नाराज ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता विहीन कार्य किया गया है.

दो घंटे की बारिश में ही ढही स्कूल की बाउंड्री वॉल, छ: महीने पहले हुआ था निर्माण

By

Published : Aug 7, 2019, 7:08 AM IST

सागर। जिले में लगातार प्रशासन की लापरवाही और ठेकेदारों की मनमानी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला सागर जिले की गढ़ाकोटा तहसील के मगरोंन गांव का है, जहां शासकीय प्राथमिक विद्यालय में बनाई गई बाउंड्री वॉल महज़ दो घंटे हुई बारिश में ही भरभराकर गिर गई. बाउंड्री वॉल का निर्माण 6 माह पहले ही हुआ था.

दो घंटे की बारिश में ही ढही स्कूल की बाउंड्री वॉल

ग्रामीण अंचलों में शासकीय निर्माण कार्यों कि गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लगाती यह घटना लापरवाह प्रशासन की तस्वीर उजागर करती है. बाउंड्री वॉल गिरने से स्कूल के अंदर मलबा और पानी भर गया जिससे दो दिनों तक स्कूल भी बंद रहा. वहीं विभाग के अधिकारी मामले को लेकर कार्रवाई के बजाय मामले की लीपापोती में जुट गए हैं.

कुछ अधिकारी तो दीवार के गुणवत्ता विहीन होने की बात को सिरे से नकार रहे हैं और दीवार के गिरने की वजह सीसी रोड को बताते हुए पुनर्निर्माण की कर रहे हैं. वहीं बाउंड्री वॉल गिरने से नाराज ग्रामीणों ने कहा कि निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग करने आरईएस के सब इंजीनियर एक बार भी मौके पर नहीं आए, जिससे ठेकेदार ने मनमाने ढंग से गुणवत्ताहीन काम किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details