मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आईपीएल मैचों पर सट्टा : हथियारों से लैस चलती कार में कर रहे थे बुकिंग, पुलिस ने घेरकर ऐसे दबोचा - सागर में दो सटोरिए गिरफ्तार

आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी जोरों पर है. पुलिस से बचने के लिए सटोरिए नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं. सागर में पुलिस ने चलती कार में सट्टे का काला कारोबार कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. सटोरिये चलती कार में आईपीएल मैच पर सट्टे की बुकिंग करते थे. कार से धारदार हथियार भी बरामद हुए हैं. (Satta on IPL matches) (Satta booking in a moving car)

Satta on IPL matches
आईपीएल मैचों पर सट्टा

By

Published : Apr 9, 2022, 12:25 PM IST

सागर। आईपीएल के मैचों में सट्टा का चलन इतना ज्यादा बढ़ गया है कि सटोरिए तरह-तरह के तरीके आजमाकर इस काले कारोबार में लगे हैं. सागर शहर की कोतवाली पुलिस ने ऐसे ही दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है, जो चलती कार में हथियारों से लैस होकर सट्टा खिला रहे थे. इन आरोपियों के पास से नगद राशि और धारदार हथियार बरामद हुए हैं.

दो सटोरिए गिरप्तार, सरगना फरार : कोतवाली प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया है कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के राधा तिराहे के पास चलती कार में आईपीएल मैचों पर सट्टा खिलाया जा रहा है. सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने राधा टाकीज के पास एक लग्जरी कार की तलाशी ली तो उसमें दो लोग सतीश केसरवानी और सागर साहू आईपीएल मैच पर बुकिंग करते हुए पकड़े गए. कार की तलाशी लेने पर दोनों युवकों के पास लैपटॉप, 8 मोबाइल, दो तलवारें, 4 धारदार चाकू और एक लाख 43 हजार रुपए नगद जब्त किए गए हैं. कुछ ही दूरी पर बाजार इलाके में कार में ही सवार इन सटोरियों का सरगना वीरू साहू फरार होने में कामयाब हो गया.

युवक की गुंडागर्दीः गाड़ी टकराने पर पुलिसकर्मी को डंडे से पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सटोरियों के पास 50 लाख का हिसाब मिला : कोतवाली प्रभारी ने बताया है कि आरोपियों के पास 2019 से लेकर अब तक का 50 लाख रुपए का आईपीएल सट्टे का हिसाब-किताब भी मिला है. इसके साथ ही साथ ही सटोरियों के कोड वर्ड में नाम मिले हैं, जिनकी संख्या करीब 25 है. कोडवर्ड के आधार पर अन्य सटोरियों का पता लगाने के लिए पुलिस गिरफ्तार सटोरियों के मोबाइल के कॉल डिटेल्स निकलवा रही है. शहर के भीतर बाजार, लिंक रोड, बाहुबली कॉलोनी, लक्ष्मीपुरा, सदर, शास्त्री वार्ड, सिंधी कॉलोनी में बड़े पैमाने पर आईपीएल का सट्टा खिलाए जाने की सूचना है. (Satta on IPL matches) (Satta booking in a moving car)

ABOUT THE AUTHOR

...view details