सागर। आईपीएल के मैचों में सट्टा का चलन इतना ज्यादा बढ़ गया है कि सटोरिए तरह-तरह के तरीके आजमाकर इस काले कारोबार में लगे हैं. सागर शहर की कोतवाली पुलिस ने ऐसे ही दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है, जो चलती कार में हथियारों से लैस होकर सट्टा खिला रहे थे. इन आरोपियों के पास से नगद राशि और धारदार हथियार बरामद हुए हैं.
दो सटोरिए गिरप्तार, सरगना फरार : कोतवाली प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया है कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के राधा तिराहे के पास चलती कार में आईपीएल मैचों पर सट्टा खिलाया जा रहा है. सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने राधा टाकीज के पास एक लग्जरी कार की तलाशी ली तो उसमें दो लोग सतीश केसरवानी और सागर साहू आईपीएल मैच पर बुकिंग करते हुए पकड़े गए. कार की तलाशी लेने पर दोनों युवकों के पास लैपटॉप, 8 मोबाइल, दो तलवारें, 4 धारदार चाकू और एक लाख 43 हजार रुपए नगद जब्त किए गए हैं. कुछ ही दूरी पर बाजार इलाके में कार में ही सवार इन सटोरियों का सरगना वीरू साहू फरार होने में कामयाब हो गया.