मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

sagar: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, न्याय दिलाने के लिए ओबीसी महासभा का धरना, CBI जांच की मांग

Sagar obc mahasabha sit in dharna: सागर जिले से पिछले हफ्ते जैसीनगर थाना में प्रेम प्रसंग मामले में हिरासत में लिए गए युवक की थाने के गार्ड रूम में फांसी के फंदे पर लटकी लाश मिली थी. (sagar Youth dies in Sagar police custody) इस मामले में लड़की के परिजनों और पुलिस पर गंभीर आरोप लगे थे. इसी कड़ी में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन का सिलसिला लगातार जारी है.

Sagar Youth dies in police custody
सागर पुलिस कस्टडी में युवक की मौत

By

Published : Nov 11, 2022, 10:49 PM IST

सागर। जिले के जैसीनगर थाना में प्रेम प्रसंग मामले में हिरासत में लिए गए युवक की थाने के गार्ड रूम में फांसी के फंदे पर लटकी लाश मिली थी. इस मामले में लड़की के परिजनों और पुलिस पर गंभीर आरोप लगे थे. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन का सिलसिला लगातार जारी है. घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने और पुलिस अधिकारियों कर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज किए जाने की मांग को लेकर आज जैसीनगर में ओबीसी महासभा ने विशाल धरना दिया. (Sagar obc mahasabha sit in dharna) जैसीनगर के मंगल भवन परिसर में ओबीसी महासभा के धरने में मृतक के परिजनों के अलावा ओबीसी महासभा के प्रदेश पदाधिकारी और सभी जिलों के जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहे. ओबीसी महासभा के आयोजन को लेकर जैसीनगर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था और पुलिस द्वारा कई इलाकों में नाकाबंदी भी की गई. फिर भी ओबीसी महासभा के लोगों ने जैसीनगर में धरना दिया और अपनी मांग दोहराई.

न्याय दिलाने के लिए ओबीसी महासभा का धरना
सीबीआई जांच की मांग:ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बृजेन्द्र यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि, मृत व्यक्ति के परिवार को न्याय के लिए धरना देना पड़ रहा है. उन्होंने जैसीनगर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि कृतेश को उसके पिता पुलिस के साथ भोपाल से लेकर आये थे, लेकिन पुलिस की लापरवाही ने उनका बेटा छीन लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने मृतक कृतेश के परिवार को अपनी दादागिरी दिखाकर हिंदु धर्म के विपरीत रात के समय अंतिम संस्कार कराया. ओबीसी महासभा ने मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि जैसीनगर थाने में पुलिस ने कृतेश पटेल से मारपीट की, जिसके चलते ही कृतेश पटेल की जान चली गई. आरोपों से बचने के लिए पुलिस ने आत्महत्या का रूप दिया. सागर जिले में तीन-तीन मंत्रियों के होते हुए भी अब तक मृतक कृतेश पटेल के परिवार को न्याय नही मिला, इसके लिए हम सीबीआई जांच की मांग करते हैं.
सागर ओबीसी महासभा का धरना

मंत्री गोविंद सिंह पर गंभीर आरोप:ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य एडवोकेट वैभव सिंह ने स्थानीय विधायक और राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह पर समाज को खरीदने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा अभी हाल ही में दमोह में गोलीकांड में मृत अहिरवार समाज के तीन लोगों को खुद गोविंद सिंह राजपूत सरकार की तरफ से 8 लाख मुआवजे की बोल कर आए थे. जो सहायता अभी तक परिवार वालो को नहीं मिली. उन्होंने कहा अभी तक मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को स्वयं आकर न्याय करवाना था, लेकिन वो नही आये, जिसके कारण हमें आना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details