मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जीवनसाथी के जाने का सदमा: सागर में पति की मौत से दुखी महिला ने की आत्महत्या - सागर महिला सुसाइड

30 अप्रैल को सड़क दुर्घटना में पति की जिंदा जलने से मौत हो गई थी. मौत के 35 दिन बाद पत्नी ने मायके में फांसी के फंदे से झूल कर अपनी जान दे दी. शाहगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

sagar-women-committed-suicide-after-husbands-death-in-car-accident
सागर में पति की मौत से दुखी महिला ने की आत्महत्या

By

Published : Jun 7, 2021, 6:29 AM IST

सागर।जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र में पति की मौत के सदमे से 32 वर्षीय युवती ने फांसी लगा ली. 30 अप्रैल को मृतका के पति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. हादसे में मृतका भी बुरी तरह से घायल हो गई थी. इलाज के बाद से वह दुखी रहने लगी थी. शुक्रवार को उसने फांसी के फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

कार दुर्घटना में हुर्ई थी पति की मौत
30 अप्रैल को मृतका रिजवाना अपने पति साजिद खान के साथ कार से घर लौट रही थी. टीकमगढ़ से सागर की ओर आते समय नेशनल हाईवे 26 पर कार अनियंत्रित हो गई. इसके बाद कार डिवाइडर से टकराई और कार में आग लग गई. हादसे में रिजवाना तो बच गई लेकिन साजिद की कार में जिंदा जलने से मौत हो गई.

पति की मौत के बाद से सदमे में थी रिजवाना
रिजवाना के परिजनों के अनुसार हादसे के बाद से ही वह काफी सदमे में थी. शुक्रवार को परिजनों ने जब उसे सुबह उठाया तब वह तैयार होने का कहकर कमरे में गई. जब बहुत देर तक रिजवाना कमरे से नहीं निकली तो परिवारजनों को शक हुआ. जब उन्होंने कमरे में जा कर देखा तो रिजवानाने फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी थी.

घटना के बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि पुलिस को घटनास्थल से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details