सागर।जिले के बंडा कस्बे में शनिवार शाम तब हंगामे की स्थिति बन गयी, जब एक महिला की नसबंदी ऑपरेशन के बाद मौत हो गई. इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने सागर-कानपुर मार्ग को जाम कर दिया. सागर कानपुर मार्ग जाम होते सैकड़ों वाहन जमा हो गए, बाद में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नाराज परिजनों को समझाएं और मृतक महिला के परिजनों की आर्थिक मदद का आश्वासन दिया, तब जाकर सागर-कानपुर मार्ग का चक्का जाम खुल सका.
नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिला की मौत:दरअसल बंडा थाने के बेई गांव की 26 साल की महिला अभिलाषा लोधी शुक्रवार को बंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी का ऑपरेशन कराने आई थी. नसबंदी के ऑपरेशन के बाद महिला अपने गांव वापस चली गई, लेकिन उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला की मौत के बाद उसके परिजन और रिश्तेदार भड़क गए और ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे.