सागर। विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर शिवराज सरकार एमपी की सभी विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास को लेकर विकास यात्रा निकाली जा रही है. भाजपा के सभी नेता लाडली बहना योजना का प्रचार प्रसार कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश के कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव ने इस योजना से मिलने वाले पैसे को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने रहली विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं को आगाह किया है कि, अगर सरकार से मिलने वाले 1000 रूपए में से पैसा उन पतियों को दिया, जो शराब पीते हैं। तो योजना से नाम हटवा देंगे.
क्या है लाडली बहना योजना:लाडली लक्ष्मी योजना के जरिए लगातार जीत हासिल करने वाले शिवराज सिंह ने 2023 विधानसभा चुनाव में फिर जीत हासिल करने के लिए लाडली बहना योजना का ऐलान किया है. नर्मदा जयंती के अवसर पर नर्मदा पुरम में उन्होंने इस योजना का ऐलान किया. योजना के तहत प्रदेश की गरीबों और निम्न मध्यमवर्गीय महिलाओं को 1000 रूपए प्रति माह सरकार की तरफ से दिए जाएंगे. खास बात यह है कि योजना में किसी तरह का जाति बंधन नहीं है. माना जा रहा है कि यह योजना लाड़ली लक्ष्मी योजना की तरह भाजपा को चुनाव में मददगार साबित हो सकती है.