सागर। पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र रेहली में सब्जी विक्रेताओं के विस्थापन के मामले ने तूल पकड़ लिया है. विस्थापित होने के बाद सब्जी विक्रेताओं का व्यवसाय काफी प्रभावित हुआ है, और इसी बात से नाराज होकर सब्जी विक्रेताओं ने विरोध का अनोखा तरीका निकाला. सब्जी विक्रेताओं ने गांधी प्रतिमा के चारों तरफ सब्जी की दुकान लगाकर विरोध जताया है(Sagar vegetable vendors protest). सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि, हमें पहले की तरह उसी स्थान पर व्यवसाय करने का मौका दिया जाए, जहां हम पहले अपनी दुकानें लगाते थे. जिस जगह पर नगरपालिका ने विस्थापित किया है, वहां धंधा पूरी तरह से चौपट हो गया है.
क्या है मामला:पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र रेहली में सब्जी की दुकानें अलग-अलग इलाकों में लगती थी. ऐसे में भाजपा शासित नगरपालिका परिषद ने फैसला लिया कि, शहर में अव्यवस्थित तरीके से अलग-अलग इलाकों में लगने वाली सब्जी दुकानों को हटाकर एक स्थान पर सब्जी बाजार बनाया जाए. नगर पालिका परिषद के फैसले के बाद सभी सब्जी दुकानों को अलग-अलग जगह से हटाकर एक स्थान तय किया गया और वहां भेजा गया. सब्जी विक्रेताओं के विस्थापन के बाद उनका आरोप है कि, जिस स्थान पर नगर पालिका ने उनके लिए बाजार बनाया है(displacement of vegetable vendors in Rehli), वहां पर उनका व्यवसाय पूरी तरह से चौपट हो गया है. रोजाना हजारों रुपए की सब्जी बर्बाद हो रही है और लागत भी नहीं निकल रही है. जबकि नगर पालिका परिषद ने कहा था कि, अगर व्यवसाय ठीक ढंग से ना चले, तो वह अपने पुराने स्थान पर चले जाएं, लेकिन अब उन्हें पुराने स्थान पर सब्जी की दुकान नहीं लगाने दी जा रही है.