सागर। जिले में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 5% से कम होने के बाद अब सागर को भी अनलॉक करने की प्रक्रिया शनिवार सुबह 6 बजे से शुरू हो रही है इसके लिए क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में सागर के कोविड प्रभारी PWD मंत्री गोपाल भार्गव की अध्यक्षता में पूरी हुई. इस दौरान सागर में अनलॉक की प्रक्रिया पर निर्णय लिया गया जिसके तहत शनिवार सुबह 6 बजे से सागर में बाजार और दुकानें खोली जाएंगी हालांकि फिलहाल 16 जून तक यह आदेश जारी किया गया है जिसके तहत लेफ्ट राइट फॉर्मूला के तहत शहर के मुख्य बाजारों में 50% दुकानें ही खुल सकेंगी.
यह गतिविधियां रहेगी प्रतिबंधित
1. सभी सामाजिक/राजनैतिक/खेल/मनोरंजन/ सांस्कृतिक/ धार्मिक/आयोजन/मेले प्रतिबंधित रहेंगे.
2. स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक/ प्रशिक्षण/ कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। केवल ऑनलाईन क्लासेस चालू रहेगी
3. सभी सिनेमा घर, शापिंग मॉल, स्वीमिंग पूल, थियेटर, पिकनिक स्पॉट, ऑडिटोरियम, सभागृह बंद रहेंगे
4. धार्मिक स्थलों पर प्रातः काल और सायं काल अधिकतम 04 व्यक्ति एक समय में अपने रीति रिवाज अनुसार उपासना कार्य कर सकेगें.
सागर को अनलॉक करने की तैयारी, लेफ्ट-राइट और रूल ऑफ सिक्स फॉर्मूले पर खुलेगा बाजार