सागर। महान दानवीर और सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. हरिसिंह गौर की नगरी के नाम एक और उपलब्धि जुड़ी है. सागर के मूल निवासी और डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के छात्र रहे प्रोफेसर जी.एस वाजपेयी को राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय दिल्ली का कुलपति नियुक्त किया गया है. जीएस वाजपेयी ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया है. प्रोफेसर जी.एस वाजपेयी राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, पंजाब के कुलपति थे. प्रोफेसर जी.एस वाजपेयी दिल्ली के संस्थापक कुलपति प्रोफेसर डॉ.रणबीर सिंह और दूसरे प्रोफेसर डॉ.श्रीकृष्ण देव राव के बाद तीसरे कुलपति बने हैं.
सागर का बढ़ाया गौरव:प्रोफेसर डॉ.जीएस वाजपेयी की राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय दिल्ली के कुलपति के रूप में नियुक्ति के बाद सागर में खुशी का माहौल है. प्रोफेसर जीएस सागर के रहने वाले हैं. उन्होंने सागर विश्वविद्यालय में शिक्षा दीक्षा ग्रहण की है. इसी विश्वविद्यालय में ही वे अपराध शास्त्र एवं फॉरेंसिक विज्ञान विभाग में पदस्थ रहे हैं. यहां से निकलकर उन्होंने देश के कई संस्थानों में महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं भी दी हैं. उनकी नियुक्ति और पदभार ग्रहण करने के बाद लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं भी दी है. मंगलवार को पदभार ग्रहण करने के दौरान नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली के फैकल्टी, छात्रों और कर्मचारियों ने प्रोफेसर वाजपेयी का स्वागत किया. आशा जताई कि विश्वविद्यालय निश्चित रूप से उनके नेतृत्व में नई शैक्षणिक ऊंचाइयों तक पहुंचेगा और उत्कृष्टता हासिल करेगा.