सागर। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की तरफ से मंगलवार को आयोजित तिरंगा बाइक रैली में शामिल होकर लौट रहे, दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. सुबह दोनों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया. जिसके बाद आज मृतकों के परिजनों ने पुराने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया. मृतकों के परिजन और गांव के लोग चक्काजाम कर बैठे रहे. 3 घंटे चले चक्काजाम के बाद तहसीलदार और SDOP मौके पर पहुंचे. यहां उन्होंने परिजनों को समझाया, तब जाकर हालात सामान्य किए गए.
प्रशासन की समझाइश मानें परिजन: हालात को काबू करने के लिए गौरझामर पुलिस थानों का पुलिस बल तैनात किया गया. इधर, देवरी तहसीलदार प्रीति रानी चौरासिया और एसडीओपी शशिकांत सरयाम ने परिजनों को समझाइश दी और चक्काजाम खुलवाया.
दरअसल, बेलढाना के रहने वाले किशोरी पटेल और गोविंद जाटव दमोह से देवरी गए थे. मंगलवार रात को अपने घर से वापस आ रहे थे, तभी परासिया के पास दोनों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इनके शवों का पोस्टमार्टम कराकर आज परिजनों को सौंप दिया गया है.