सागर। बरसात की आमद को लेकर कई तरह के टोटके और संकेत हमें सुनने और देखने को मिलते हैं. वहीं, दूसरी तरफ ज्योतिष और मौसम विभाग अपनी-अपनी भविष्यवाणी करता है. इस साल गर्मी के मौसम में भी बादल गरजने और बेमौसम बरसात को लेकर लोगों के मन में तरह-तरह के विचार आ रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि पिछले साल शुरुआत में बारिश कमजोर रही, लेकिन बाद में सर्दियों में भी बारिश का सिलसिला चला, जो गर्मी तक चलता रहा है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार मॉनसून धोखा न दे दे. हालांकि, अच्छी बारिश और मॉनसून की आमद को लेकर संकेत मिलने लगे हैं. जैसे टिटहरी जब किसी खेत में अंडे देती है, तो माना जाता है की मॉनसून ने दस्तक दे दी है. वहीं, ज्योतिष आद्रा नक्षत्र की गतिविधियों को लेकर बारिश की भविष्यवाणी करता है. मौसम विभाग ने भी मॉनसून की आमद के संकेत दे दिए हैं. मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून तय समय से कुछ देरी से आएगा.
टिटहरी के अंडे देने के संकेत को क्या मानते हैं:हमारे देश के ग्रामीण इलाकों में टिटहरी के अंडे देने से बारिश का अनुमान लगाया जाता है. आज भी ग्रामीण इलाकों में बारिश के अनुमान के लिए लोग टिटहरी के अंडों पर नजर लगाए रहते हैं. सागर के देवरी के किसान दीपक चौरसिया के खेत पर एक टिटहरी ने 4 अंडे दिए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि टिटहरी जितने अंडे देती है, उतने महीने बारिश होती है. इस अंदाज से माना जा रहा है कि इस साल 4 महीने बारिश होगी. वहीं, दूसरी तरफ जानकार कहते हैं कि टिटहरी का प्रजनन काल मार्च से अगस्त तक होता है. जून तक टिटहरी अंडे देती है. मई महीने के अंत में टिटहरी के अंडे देने से अंदाजा लगाया जाता है कि करीब 1 माह बाद बारिश होगी.