मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर की छात्रा ने बनाया सोलर पैनल का इंप्रूव मॉडल, राष्ट्रीय स्तर पर मिला सम्मान - इनक्रीज द पॉवर ऑफ सोलर पॉवर

जिले की एक छात्रा ने बनाया सोलर पैनल का इंप्रूव मॉडल जिससे सोलर पैनल को पूरी क्षमता से चार्ज किया जा सकेगा.इसके लिए उसे इंस्पायर अवार्ड से भी नवाज़ा गया है.

सागर की छात्रा ने बनाया सोलर पैनल का इंप्रूव मॉडल

By

Published : Sep 13, 2019, 5:29 AM IST

सागर। जिले की 11वीं कक्षा की छात्रा रिद्धि तिवारी ने सोलर पैनल को पूरी क्षमता से चार्ज करने वाला एक मॉडल तैयार किया है. जिसका नाम उसने "इनक्रीज द पॉवर ऑफ सोलर पॉवर" दिया है. इसकी खास बात ये है कि ये मॉडल घरेलू सामानों की मदद से तैयार किया गया है. जिसमें ये व्यवस्था की गई है कि ये सूरज के साथ ही घूमे और सूर्य के किरणों का पूर्णत उपयोग कर सके.

सागर की छात्रा ने बनाया सोलर पैनल का इंप्रूव मॉडल

इस मॉडल के लिए रिद्धि को देश भर के बाल वैज्ञानिकों के बनाए टॉप 60 मॉडलों में जगह और सराहना मिली, साथ ही इंस्पायर अवार्ड से नवाजा भी गया. रिद्धि शहर के शासकीय उत्कृष्ठ हायर सेकेंडरी विद्यालय में पढ़ाई कर रही है.

रिद्धि ने अपने मॉडल को सबसे पहले जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में फिर राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में प्रदर्षित किया था. जहां से उसका चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ. जिसके बाद उसने 15 फरवरी को इसका प्रदर्शन नई दिल्ली में आयोजित प्रदर्शनी में किया. जहां उसके मॉडल को इंस्पायर अवार्ड मिला से नवाजा गया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details