मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर एसपी का तुगलकी फरमान, हफ्ते में सिर्फ 5 दिन काम करेंगे मीडियाकर्मी, विरोध के बाद वापस - ई पास

सागर एसपी अतुल सिंह अपने एक आदेश को लेकर सुर्खियों में हैं.दरअसल उन्होने एक आदेश जारी कर कहा कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान सिर्फ ई पास वाले व्यक्ति ही निकल सकेंगे. इस व्यवस्था के तहत मीडिया को भी पास जारी करने की बात कही गई थी, लेकिन उसमें शर्त थी कि शनिवार और रविवार को मीडियाकर्मी का निकलना प्रतिबंधित होगा. सागर एसपी के इस फरमान का जमकर विरोध हुआ. जिसके बाद उन्हे अपना आदेश वापस लेना पड़ा.

एसपी का तुगलकी फरमान विरोध के बाद वापस
एसपी का तुगलकी फरमान विरोध के बाद वापस

By

Published : May 28, 2021, 8:20 PM IST

सागर। कोरोना पॉजिटिविटी रेट कम करने के लिए सागर जिला प्रशासन और पुलिस काफी सख्ती बरत रही है. लेकिन यह सख्ती उस समय कुछ ज्यादा ही हो गई, जब सागर एसपी अतुल सिंह ने अपना वीडियो जारी कर कहा कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान सिर्फ 4 ई पास वाले व्यक्ति ही निकल सकेंगे. इस व्यवस्था के तहत मीडिया को भी पास जारी करने की बात कही गई थी, लेकिन उसमें शर्त थी कि शनिवार और रविवार को मीडियाकर्मी का निकलना प्रतिबंधित होगा. सागर एसपी के इस फरमान का जमकर विरोध हुआ और मीडियाकर्मी के साथ राजनेताओं ने भी इसे तुगलकी फरमान करार दिया. हालांकि विरोध के बाद सागर एसपी ने एक और वीडियो जारी कर अपना आदेश वापस ले लिया.

हफ्ते में सिर्फ 5 दिन काम करेंगे मीडियाकर्मी, विरोध के बाद आदेश वापस
सागर एसपी ने क्या आदेश किया था जारी

दरअसल सागर संभागीय जनसंपर्क कार्यालय द्वारा बनाए गए ग्रुप में सागर एसपी अतुल सिंह का एक वीडियो जारी किया गया था. जिसमें बताया गया था कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान अब 4 तरह के ई पास की व्यवस्था की जा रही है और पुलिस चेकिंग में सिर्फ इन पास धारकों को ही निकलने दिया जाएगा.

4 तरह के ई पास

1 - पहले किस्म का पास डॉक्टर और हेल्थ वर्कर के लिए जारी किया जाएगा, जो पूरी कोरोना कर्फ्यू की अवधि के लिए होगा. यह पास तब तक मान्य होगा, जब तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा
2 - दूसरा पास सरकारी कर्मचारियों के लिए जारी किया जाएगा, जिनका उपयोग सिर्फ सोमवार से शुक्रवार तक होगा.
3 - तीसरा पास मीडिया कर्मियों के लिए जारी किया जाएगा. इस पास के तहत मीडियाकर्मी सिर्फ 5 दिन काम कर सकेंगे. शनिवार और रविवार को काम करने की मनाही होगी.
4 - चौथे तरह का पास सिर्फ एक दिन के लिए जारी होगा. कारण उचित पाए जाने पर जारी किया जाएगा.

कांग्रेस नेता सुरेंद्र चौधरी ने क्या कहा

जिले के कलेक्टर और एसपी द्वारा कोरोना कर्फ्यू को लेकर जारी आदेश को तुगलगी फरमान बताते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि नियमानुसार कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी ही कोरोना से संबंधित आदेश जारी करते आए हैं, लेकिन आज शुक्रवार को जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा एक वीडियो जारी किया गया जिसे किसी भी प्रकार से सही नहीं ठहराया जा सकता.उन्होंने जिले के कलेक्टर पर अधिकारों के दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब जिले में एक दिन में कोरोना के 610 केस सामने आए थे, उस समय इनका विवेक नहीं जागा.

विरोध के बाद जारी किया नया वीडियो और आदेश लिया वापस

मीडिया के भारी विरोध और नेताओं की प्रतिक्रिया के बाद सागर एसपी ने एक और वीडियो जारी किया. इस वीडियो में उन्होंने कहा है कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोगों को आवागमन में सुविधा ना हो, इसके लिए मासिक और साप्ताहिक ई पास की व्यवस्था की जा रही थी. लेकिन मीडिया और कुछ व्यापारी वर्ग के विरोध के बाद मासिक और साप्ताहिक पास की व्यवस्था फिलहाल स्थगित कर दी गई है. अब सिर्फ डेली पास जारी किए जाएंगे और अन्य व्यक्ति जो कर्फ्यू के दौरान निकलेंगे, तो प्वाइंट पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उनको कारण बताना पड़ेगा. और उचित कारण पाए जाने पर उन्हें निकलने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details