मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Sagar Smartcity लाइटिंग और चित्रों से निखरेगी परकोटा की दीवार, 250 साल पुरानी धरोहर पर खर्च होंगे 51 लाख

By

Published : Nov 17, 2022, 2:02 PM IST

इंदौर के बाद मध्य प्रदेश के अन्य शहर भी स्मार्टसिटी की दौड़ में आगे आने के लिए प्रयासरत हैं. सागर भी इसी दौड़ में शामिल है. सागर में सड़कों और स्वच्छता के साथ-साथ अब सुंदरीकरण का काम भी जोर-शोर से चल रहा है. इसी अभियान के तहत सागर के ऐतिहसासिक Lakha Banjara Lake के किनारे बनी wall of the parkota को नया लुक दिया जा रहा है. साथ ही इस बात का ध्यान भी रखा जा रहा है कि सुंदरीकरण के चक्कर में उसका हेरिटेज लुक न बर्बाद हो. (sagar smartcity)

sagar smartcity
लाइटिंग और चित्रों से निखरेगी परकोटा की दीवार

सागर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना स्मार्ट सिटी मिशन में सागर शहर को भी शामिल किया गया है. सागर शहर में जहां सड़कों का नेटवर्क तैयार किया जा रहा है. वहीं खेलकूद, पर्यावरण और संस्कृति से जुड़े कार्य किए जा रहे हैं. स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत हेरिटेज रीस्टोरेशन के तहत ऐतिहासिक स्थानों को भी सजाया संवारा जा रहा है. इसी कड़ी में सागर शहर के ऐतिहासिक लाखा बंजारा तालाब के किनारे बनी परकोटा दीवार को नया लुक दिया जा रहा है. करीब ढाई सौ साल से ज्यादा पुरानी दीवार को संजाने और संवारने के साथ ऐतिहासिक वैभव बना रहे,इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. दीवार की मरम्मत करने के बाद ऑयल पेंटिंग के जरिए उसके हेरिटेज लुक को पुनर्जीवित किया जा रहा है, तो भित्ति चित्र और शानदार लाइटिंग के माध्यम से इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाए जाएंगे. (lighting and pictures will enhance wall of parkota)

Amrit Yojana नए साल में सागर वासियों को मिलेगी सस्ते और अच्छे परिवहन की सौगात, चार रूट पर चलेंगी अत्याधुनिक बसें

क्या है परकोटा की दीवार का इतिहासः सागर शहर का ऐतिहासिक किला लाखा बंजारा झील किनारे परकोटा इलाके में स्थित है. कहा जाता है कि इस किले का निर्माण करीब साढ़े तीन सौ साल पहले 1660 में उदल शाह ने कराया था. बाद में 1766 में पेशवा गोविंद पंत खैर ने परकोटा की दीवार का निर्माण कराया था. इस दीवार का निर्माण कराने के पीछे उद्देश्य सागर के किले की सुरक्षा और आने-जाने वाले लोगों पर निगाह रखना था. परकोटा की दीवार की दोनों तरफ सैनिक तैनात रहते थे और वह लगातार आने-जाने वालों पर नजर रखते थे. सागर किला तालाब से घिरा हुआ था और किले जाने का सिर्फ एक ही रास्ता था. परकोटा की दीवार के दोनों तरफ बंदूकधारी सैनिक तैनात होते थे और उन्हें असुरक्षा की स्थिति में दीवार में बने क्षेत्रों से गोली चलाने की अनुमति थी. (what is the history of the wall of the parkota)

250 साल पुरानी धरोहर पर खर्च होंगे 51 लाख

हेरिटेज रीस्टोरेशन के जरिए संवारी जाएगी परकोटा की दीवारः ढाई सौ साल से ज्यादा पुरानी परकोटा दीवार की ऐतिहासिकता को बनाए रखने के साथ इसके हेरिटेज लुक को सजाने संवारने की जिम्मेदारी सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा ली गई है. स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत Heritage Restoration के तहत ये काम किया जा रहा है. करीब 51 लाख की लागत से historic wall को नया लुक दिया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट के तहत दीवार की ऑयल पेंटिंग के बाद स्ट्रीट पोल लगाएं जाएंगे और लाइटिंग की जाएगी. दीवार के दोनों तरफ भित्ति चित्र लगाए जाएंगे. फिलहाल इस दीवार में ऑयल पेंटिंग का कार्य पूरा हो चुका है और लाइटिंग का कार्य चल रहा है. रात के समय जब परकोटा की दीवार की लाइटिंग की जाती है. तो ढाई सौ साल पुरानी दीवार खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. (51 lakh spent on 250 years old heritage)

ABOUT THE AUTHOR

...view details