सागर। एमपी कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. सागर कांग्रेस जिला प्रभारी अंजू बघेल का कहना है कि, देश की सत्ता पर काबिज सरकार ने चंद पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए संवैधानिक व्यवस्था की हत्या कर रही है. इसके साथ ही आम जनता की आवाज को कुचलने का काम किया जा रहा है. उनका कहना है कि, सरकार की नीतियों के विरोध में कांग्रेस लोकतंत्र बचाओ अभियान चलाएगी. कांग्रेस का राष्ट्रीय स्तर पर जय भारत सत्याग्रह आंदोलन अप्रैल माह से शुरू किया जाएगा. सागर में जय भारत सत्याग्रह सभा और कलेक्ट्रेट कार्यालय के जंगी घेराव का कार्यक्रम होगा.
भारत जोड़ो यात्रा से घबराई भाजपा:प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त सागर जिला प्रभारी अंजू सिंह बघेल ने आरोप लगाया कि, गुजरात की अदालत ने मानहानि मामले में राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई है. ये सजा मानहानि की धाराओं में अधिकतम सजा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं ने 2013 से लेकर आज तक गांधी नेहरू परिवार पर व्यक्तिगत और चारित्रिक हमले किए हैं. लेकिन न्यायालय ने कोई संज्ञान नहीं लिया. देश की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक संस्था लोकसभा में निर्वाचित सांसदों को बोलने की आजादी नहीं है. केवल विपक्ष सत्ता की बुराइयों को उजागर करने का काम करता है.