मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिलोजान से चाहने का करती थी दिखावा, पति को सोता छोड़ 3 लाख की चपत लगाकर लुटेरी दुल्हन फरार - सागर लुटेरी दुल्हन फरार

वैलेंटाइन वीक में हुई शादी में सागर की एक दुल्हन लुटेरी निकली. दुल्हन ने अपने परिवार की स्थिति सही नहीं होने का कहकर दुल्हे से 1 लाख रुपए भी लिए थे और फिर शादी की थी. जानिए इस लुटेरी दुल्हन की पूरी कहानी.

sagar looteri dulhan
सागर लुटेरी दुल्हन

By

Published : Mar 12, 2023, 8:11 PM IST

Updated : Mar 12, 2023, 8:55 PM IST

दिलोजान से चाहने वाली लुटेरी दुल्हन फरार

सागर। बुंदेलखंड में अविवाहित लोगों को लुटेरी दुल्हनों के शिकार होने का मामला थम नहीं रहा है. ताजा मामला राहतगढ़ थाने के खेजरा माफी गांव से सामने आया है. यहां कई दिनों से अपनी शादी के लिए परेशान एक शख्स ने लुटेरी दुल्हन के झांसे में आकर सब कुछ गंवा दिया है. शादी के 1 महीने भी नहीं बीते थे की दुल्हन, दूल्हे को कंगाल बनाकर पति को बिस्तर पर सोता छोड़ रातों-रात दुल्हन फरार हो गई.

सागर की लुटेरी दुल्हन: सागर में शादी के लिए परेशान शख्स को एक युवक ने विदिशा में एक लड़की और उसके माता-पिता से मिलवाया. दुल्हन के परिवार ने गरीब के नाम पर युवक से 1 लाख रुपए मांग मंदिर में शादी भी कर ली. शादी के बाद दोनों राजी-खुशी से रहने लगे. दोनों के बीच प्यार देखकर अंदाजा लगाना भी मुश्किल था कि नई नवेली दुल्हन के मन में क्या चल रहा है, लेकिन शादी को महीना भर भी नहीं हुआ और दुल्हन गहने-जेवर के साथ करीब 3 लाख की चपत लगाकर ससुराल से भाग गई. अपने साथ हुए धोखे को लेकर पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

रातों-रात घर से फरार: राहतगढ़ थाने के खेजरा माफी गांव के निवासी हरदयाल राय की शादी ग्राम मुड़िया खेड़ा जिला भोपाल निवासी कीर्ति पटेल से 11 फरवरी को हुई थी. यह शादी राहतगढ़ के नरसिंह बाबा मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुई थी. 4 मार्च की रात नई नवेली दुल्हन अपने दूल्हे को सोता छोड़कर रफूचक्कर हो गई. दुल्हन अपने साथ गहने और 2 मोबाइल भी ले गई. दरअसल हरदयाल की शादी बिचौलिए राकेश सपेरा के माध्यम से हुई थी. राकेश ने ही कीर्ति पटेल को 10 फरवरी को विदिशा जिले के एक ढाबे पर मिलवाया था. यहां कीर्ति के साथ में उसके चाचा जमना और चाची निशा अहिरवार भी थे. परिवार के मिलने पर दोनों की शादी तय हो गई थी. जिसने दोनों परिवार को मिलवाया था उसने लड़की के परिजनों की गरीबी का हवाला देकर शादी के एवज में 1 लाख रुपए मांगे थे.

एमपी की लुटेरी दुल्हन की कहानी यहां पढ़ें....

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज: दुल्हे ने 50 हजार रुपए राकेश सपेरे को दे दिए और बाकी 49 हजार कीर्ति के खाते में ऑनलाइन के माध्यम से ट्रांसफर किए. हरदयाल, कीर्ति जैसी पत्नी पाकर काफी खुश था. उसने शादी के समय होने वाले रिवाज में कीर्ति को सोने का मंगल सूत्र, पायल, करधन, सोने की बेंदी और सोने का हार भी दिया था. शादी के बाद हरदयाल की जिंदगी बड़े आराम से गुजर रही थी. कीर्ति ने हरदयाल को महसूस नहीं होने दिया कि वह 1 दिन उसे चूना लगाकर रफूचक्कर हो जाएगी. चार मार्च की रात कीर्ति सारे गहने और हरदयाल का मोबाइल लेकर भाग गई, जिसकी रिपोर्ट पीड़ित पति ने राहतगढ़ थाने में दर्ज कराई है.

कीर्ति के चाचा-चाची निकले धोखेबाज:अपनी नई-नवेली दुल्हन के भाग जाने के बाद जब हरदयाल ने पतासाजी की तो पता चला कि कीर्ति के चाचा-चाची के नाम पर जो लोग मिले थे, वो दोनों रायसेन जिले के करौंदा के निवासी हैं. इसी तरह की धोखाधड़ी उनका पेशा है. फिलहाल पुलिस ने कीर्ति के साथ, जमना अहिरवार उसकी पत्नी निशा और राकेश सपेरा के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.

Last Updated : Mar 12, 2023, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details