सागर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को नक्सलियों के साथ हुई सीआरपीएफ जवानों की मुठभेड़ में सागर के स्थानीय युवक के घायल होने की जानकारी मिली है, युवक सागर के परसोरिया गांव का रहने वाला है, जो सीआरपीएफ में बीजापुर में तैनात था. घायल युवक का हाल-चाल जानने परेशान परिजनों को सागर पुलिस अधीक्षक ने छत्तीसगढ़ भेजने का इंतजाम किया है.
रात भर मुठभेड़ वाली जगह फंसा रहा घायल जवान
नक्सली मुठभेड़ में 22 जवानों के शहीद होने और करीब 30 जवानों के घायल होने की सूचना है. इस हमले में सागर जिले का एक बहादुर जवान भी घायल हुआ है. सागर जिले के परसोरिया गांव के अब्दुल खान के बेटे आबिद खान हमले में घायल हो गए हैं, आबिद खान सीआरपीएफ 210 कोबरा बटालियन में पदस्थ हैं, इस हमले में आबिद खान के तीन दोस्त शहीद हो गए हैं, घायल आबिद खान रात भर घटनास्थल पर फंसा रहा, सुबह उसे बीजापुर कैंप ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
परेशान परिजनों को पुलिस की मदद से भेजा गया रायपुर
एक तरफ छत्तीसगढ़ में कोरोना के कहर के चलते आवागमन बंद है तो दूसरी तरफ नक्सली हमले में अपने बेटे के घायल होने की सूचना मिलते ही आबिद के परिजन परेशान हो गए, उन्होंने छत्तीसगढ़ जाने के लिए प्रयास किए, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. जब इसकी जानकारी सागर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह को दी गई तो उन्होंने घायल जवान के परिजनों को छत्तीसगढ़ भेजने का इंतजाम किया है, फिलहाल जवान का बीजापुर कैंप में इलाज चल रहा है और आबिद खतरे से बाहर हैं.