सागर।भले ही आप नामी-गिरामी ब्रांड के खाद्य तेल का उपयोग अपनी रसोई घर में कर रहे हो, लेकिन आपके लिए यह चिंता का विषय हो सकता है. वह इसलिए कि बड़े-बड़े ब्रांड के नाम से नकली खाद्य तेल बाजार में बेचा जा रहा है. जिला कलेक्टर को मिली ऐसी ही सूचना पर प्रशासन ने शहर के लच्छू तिराहा स्थित व्यापारी सुनील कुमार केसवानी की गोदाम पर छापामार कार्रवाई की. जिसमें करीब 37 सौ लीटर नकली खाद्य तेल जब्त किया गया है. (Mustard oil worth 6 lakh 50 thousand seized)
एडीएम, खाद्य अधिकारी और नायब तहसीलदार ने डाला छापाःकलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर एडीएम सपना त्रिपाठी के अगुआई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे और नायब तहसीलदार सोनम पांडे की टीम ने लच्छू तिराहा स्थित सुनील कुमार केसवानी के गोदाम पर छापामार कार्रवाई की. दरअसल शिकायत प्राप्त हुई थी कि सुनील कुमार केसवानी द्वारा नकली सरसों तेल यूपी एवं ग्वालियर क्षेत्रों से लाकर जिले में विक्रय किया जा रहा है. जांच के दौरान गोदाम में हाथी ब्रांड का सरसों तेल एवं स्वास्तिक गोल्ड सरसों तेल पाया गया. इस संबंध में सुनील कुमार द्वारा किसी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके. पूछताछ के दौरान सुनील कुमार ने माल अंडर कटिंग का होना बताया. मौके पर दस्तावेजों के न होने से माल की गुणवत्ता संदिग्ध होने से लगभग 3695 लीटर खाद्य तेल जब्त किया गया. जिसकी कीमत साढ़े छह लाख रुपए (6 लाख 50 हजार) है. खाद्य तेल के नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए हैं. (Adm food officer and naib tehsildar raided)