सागर। श्री गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में अंतरराष्ट्रीय नगर संकीर्तन यात्रा जो पाकिस्तान के ननकाना साहिब से शुरू हुई थी, ये यात्रा नौ हजार 297 किलोमीटर का सफर पूरा कर सागर पहुंची है.
पाकिस्तान से चली अंतरराष्ट्रीय नगर संकीर्तन यात्रा पहुंची सागर - संकीर्तन यात्रा
गुरुनानक देव जी के 550वे प्रकाश पर्व पर 9 हजार 297 किलोमीटर की यात्रा पूरी की गई.
अंतरराष्ट्रीय नगर संकीर्तन यात्रा सागर पहुंची
श्रद्धालुओं ने यात्रा का जगह- जगह भव्य स्वागत किया, वहीं यात्रा में चल रहे लोगों को शर्बत, फल, दिया गया. इस यात्रा में श्री गुरुनानक देव जी की खड़ाऊ अस्त्र-शस्त्र और हस्तलिखित गुरु ग्रंथ साहिब जी की प्रति लेकर ट्रक चल रहा था.
सेवादार ने बताया कि यात्रा एक अगस्त से शुरू हुई थी जो कि धर्म भाव के गुरु नानक जी के संदेश का प्रसारण कर रही है. यात्रा का रात्रि विश्राम सागर के स्थानीय गुरुद्वारे में कराया गया, जिसके बाद यात्रा भोपाल रवाना हो गई