मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

योग के प्रचार के लिए साइकिल से 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने निकली पुणे की पूजा, सागर से महाकालेश्वर के लिए रवाना

देश के सभी 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए पूजा बुधावले साइकिल से 8 हजार किमी की यात्रा पर निकली हैं. महाराष्ट्र के पुणे की रहने वाली पूजा एक एथलीट हैं. वे पिछले 10 सालों से रनिंग, साइकिलिंग और स्वीमिंग करती आ रही हैं. पूजा साइकिल यात्रा से योग का प्रचार-प्रसार करती हैं. 8 अक्टूबर को श्री केदारनाथ धाम उत्तराखंड से शुरू कर श्रीरामेश्वरम पहुंच कर अपनी यात्रा समाप्त करेंगी. फिलहाल पूजा ने उज्जैन निकलने से पहले सागर में यात्रा का पड़ाव रखा था. (sagar reached pooja budhawale) (pooja budhawale cycle journey) (budhawale cycle journey to visit 12 jyotirlingas)

sagar reached pooja budhawale
सागर पहुंची 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने निकली पुणे की पूजा बुधावले

By

Published : Oct 31, 2022, 11:01 PM IST

सागर। देश में स्थित 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने साइकिल से निकली महाराष्ट्र के पुणे की पूजा तानाजी बुधावले सागर पहुंची. यहां स्थानीय मंदिरों के दर्शन कर बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के लिए रवाना हुई. देश के सभी ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए पूजा बुधावले साइकिल से 8 हजार किमी की यात्रा पर निकली हैं. उन्होंने 8 अक्टूबर को श्री केदारनाथ धाम उत्तराखंड में दर्शन कर यात्रा शुरू की थी. पूजा काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद उज्जैन के लिए रवाना हुई हैं. उज्जैन निकलते हुए सागर में यात्रा का पड़ाव रखा था. यात्रा की शुरुआत से लेकर सागर तक पूजा करीब 1500 किमी की यात्रा पूरी कर चुकी है. पूजा 8 हजार किमी साइकल चलाकर श्रीरामेश्वरम पहुंच कर अपनी यात्रा समाप्त करेंगी. (pooja budhawale cycle journey)

शिव के माध्यम से कर रही योग का प्रचार:सागर पहुंची पूजा तानाजी बुधावले ने बताया कि वे योग का प्रचार-प्रसार करती हैं. पूजा यात्रा के दौरान लोगों को योग का महत्व बताती हैं. उनका कहना है कि योग पूरी दुनिया के लिए हिन्दुस्तान की विरासत है. भगवान भोलेनाथ ने योग का रहस्य माता पार्वती को बताया और ऋषि-मुनियों से यह हमारे समाज में आया. पूजा कहती हैं कि योग को धर्म से जोड़कर देखा जाता है. लेकिन योग केवल हिन्दू धर्म के लिए नहीं है, सभी जाति-धर्म के लोग इसको अपनाए, स्वस्थ्य रहें. (pooja budhawale cycle yatra)

साइकिल यात्रा पर निकला युवक, विरासत और धरोहर संरक्षण का दे रहा संदेश

साइकिल से 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने वाली पहली महिला होंगी पूजा:पूजा तानाजी बुधावले एक एथलीट हैं. वे पिछले 10 सालों से रनिंग, साइकिलिंग और स्वीमिंग करती आ रही हैं. एडवेंचर के तौर पर ये अलग-अलग लोकेशन पर घूमती हैं. वे साल 2017 में पूरे भारत की साइकिल से यात्रा कर चुकी हैं. इसके पहले उन्होंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4500 किमी की यात्रा साइकिल से पूरी की थी. पूजा तानाजी बुधावले हाईब्रिड साइकिल चलाती हैं. यात्रा के दौरान उनके साथी बाइक से उनके साथ जरूरत का सामान लेकर चलते हैं. पूजा ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए भी आवेदन किया है. 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन साइकिल से यात्रा करने वाली पूजा पहली महिला होंगी. (budhawale cycle journey to visit 12 jyotirlingas) (ujjain pooja budhawale cycle yatra) (sagar reached pooja budhawale)

ABOUT THE AUTHOR

...view details