सागर। देश में स्थित 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने साइकिल से निकली महाराष्ट्र के पुणे की पूजा तानाजी बुधावले सागर पहुंची. यहां स्थानीय मंदिरों के दर्शन कर बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के लिए रवाना हुई. देश के सभी ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए पूजा बुधावले साइकिल से 8 हजार किमी की यात्रा पर निकली हैं. उन्होंने 8 अक्टूबर को श्री केदारनाथ धाम उत्तराखंड में दर्शन कर यात्रा शुरू की थी. पूजा काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद उज्जैन के लिए रवाना हुई हैं. उज्जैन निकलते हुए सागर में यात्रा का पड़ाव रखा था. यात्रा की शुरुआत से लेकर सागर तक पूजा करीब 1500 किमी की यात्रा पूरी कर चुकी है. पूजा 8 हजार किमी साइकल चलाकर श्रीरामेश्वरम पहुंच कर अपनी यात्रा समाप्त करेंगी. (pooja budhawale cycle journey)
शिव के माध्यम से कर रही योग का प्रचार:सागर पहुंची पूजा तानाजी बुधावले ने बताया कि वे योग का प्रचार-प्रसार करती हैं. पूजा यात्रा के दौरान लोगों को योग का महत्व बताती हैं. उनका कहना है कि योग पूरी दुनिया के लिए हिन्दुस्तान की विरासत है. भगवान भोलेनाथ ने योग का रहस्य माता पार्वती को बताया और ऋषि-मुनियों से यह हमारे समाज में आया. पूजा कहती हैं कि योग को धर्म से जोड़कर देखा जाता है. लेकिन योग केवल हिन्दू धर्म के लिए नहीं है, सभी जाति-धर्म के लोग इसको अपनाए, स्वस्थ्य रहें. (pooja budhawale cycle yatra)