मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Sagar Railway Line Accident: निर्माणाधीन पुल का स्लैब ढहने से 1 मजदूर की मौत, 3 घायल - सागर रेल लाइन हादसा

कटनी-बीना रेलवे लाइन के निर्माण कार्य के दौरान लोहे का जाल गिर जाने से 1 मजदूर की मौत हो गई, जबकी 3 मजदूर घायल हैं, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले भी एक हादसे में 2 लोगों की मौत हो चुकी है.

Sagar Railway Line Accident
कटनी बीना तीसरी रेल लाइन निर्माणाधीन पुल का स्लैब ढहने से मजदूर की मौत

By

Published : Jan 8, 2023, 12:12 PM IST

सागर। कटनी-बीना तीसरी रेल लाइन के निर्माण के दौरान आज एक बड़ा हादसा सामने आया है. सागर-बीना रेल मार्ग पर जरुआ खेड़ा के नजदीक रेलवे की निर्माणाधीन पुलिया का स्लैब ढह जाने से 4 मजदूर दब गए. मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद दबे हुए मजदूरों को निकाला गया और निजी वाहन से इलाज के लिए सागर लाया गया. इलाज के दौरान 1 मजदूर की मौत हो गई है और अन्य का इलाज जारी है. इसके पहले भी तीसरी लाइन के निर्माण के दौरान हादसे में दो रेलकर्मियों की मौत हो गई थी.

लोहे का जाल गिरने से हादसा:जरुआखेड़ा पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार जरुआखेड़ा रेलवे स्टेशन से सागर की तरफ 1016 के यहां रेलवे की तीसरी लाइन का निर्माण चल रहा है. रेल लाइन के लिए नई अंडर पासिंग पुलिया बनाई जा रही है और अंडर पासिंग पुलिया के लिए लोहे का जाल बिछाया जा रहा था. मजबूती का ध्यान रखते हुए भारी भरकम लोहे की सरियों के जरिए स्लैब तैयार किया जाना था. मजदूर लोहे का जाल तैयार कर रहे थे और जाल अचानक गिर गया, जिसमें 4 मजदूर दब गए और मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों और अन्य लोगों ने आनन-फानन में दबे हुए मजदूरों को जाल के बाहर निकाला और निजी वाहन से सागर मेडिकल कॉलेज लेकर आए. जहां इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई है और तीन अन्य मजदूरों का इलाज किया जा रहा है.

ग्वालियर में भीषण हादसा, बेकाबू कार ने लोगों को कंझावला की तरह कई मीटर तक घसीटा, Video

पहले भी हो चुका है हादसा:12 फरवरी 2022 को शुक्रवार देर रात कटनी बीना रेल खंड के सागर बीना रेल मार्ग पर खुरई स्टेशन के नजदीक सुमरेरी रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन के निर्माण के दौरान बनाए जा रहे अंडर ब्रिज की दीवार गिर जाने से दो रेल कर्मियों की मौत और दो मजदूर के घायल होने का मामला सामने आया था. दरअसल मजदूर अंडर ब्रिज में काम कर रहे थे, तभी अचानक अंडर ब्रिज की दीवार भरभरा कर गिर गई, जिसमें 4 लोग दब गए थे. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई थी और 2 लोग घायल हो गए थे. हादसे में रेल पथ निरीक्षक आर एस मीणा और सुपरवाइजर सुखराम की मौत हो गई थी. वहीं देवेंद्र और दीपक नाम के मजदूर घायल हो गए थे. रेल कर्मचारी संगठनों ने रेल कर्मियों और रेल लाइन के निर्माण में लगे मजदूरों की सुरक्षा की अनदेखी का आरोप लगाया था. रविवार को हुई घटना से फिर मजदूरों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details