सागर। कटनी-बीना तीसरी रेल लाइन के निर्माण के दौरान आज एक बड़ा हादसा सामने आया है. सागर-बीना रेल मार्ग पर जरुआ खेड़ा के नजदीक रेलवे की निर्माणाधीन पुलिया का स्लैब ढह जाने से 4 मजदूर दब गए. मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद दबे हुए मजदूरों को निकाला गया और निजी वाहन से इलाज के लिए सागर लाया गया. इलाज के दौरान 1 मजदूर की मौत हो गई है और अन्य का इलाज जारी है. इसके पहले भी तीसरी लाइन के निर्माण के दौरान हादसे में दो रेलकर्मियों की मौत हो गई थी.
लोहे का जाल गिरने से हादसा:जरुआखेड़ा पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार जरुआखेड़ा रेलवे स्टेशन से सागर की तरफ 1016 के यहां रेलवे की तीसरी लाइन का निर्माण चल रहा है. रेल लाइन के लिए नई अंडर पासिंग पुलिया बनाई जा रही है और अंडर पासिंग पुलिया के लिए लोहे का जाल बिछाया जा रहा था. मजबूती का ध्यान रखते हुए भारी भरकम लोहे की सरियों के जरिए स्लैब तैयार किया जाना था. मजदूर लोहे का जाल तैयार कर रहे थे और जाल अचानक गिर गया, जिसमें 4 मजदूर दब गए और मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों और अन्य लोगों ने आनन-फानन में दबे हुए मजदूरों को जाल के बाहर निकाला और निजी वाहन से सागर मेडिकल कॉलेज लेकर आए. जहां इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई है और तीन अन्य मजदूरों का इलाज किया जा रहा है.