सागर। सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक और महान विधिवेत्ता डॉ. सर हरीसिंह गौर की जयंती को मध्यप्रदेश सरकार सागर के गौरव दिवस के रूप में मनाएगी. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह भी सागर गौरव दिवस में शामिल होंगे. शहर के हृदयस्थल तीन बत्ती गौर मूर्ति पर गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन होगा. परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि गौरव दिवस की तैयारी जोरों पर चल रही है और अद्भुत कार्यक्रम होगा. पूरा शहर सजाया जाएगा. शहर में हर मोहल्ले में दीपक जलाएं जाएंगे. (sagar gaurav divas dr harisingh gour gaur jaynti)
हरीसिंह गौर के लिए समर्पित सागर गौरव दिवसः सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक dr. Harisingh Gour की जयंती सागर शहर उत्सव के रूप में मनाता आ रहा है. अब मध्यप्रदेश सरकार भी गौर जयंती सागर गौरव दिवस के रूप में मनाएगी. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि शिवराज सरकार ने फैसला लिया है कि ग्राम पंचायत से लेकर हर कस्बे और शहर का गौरव दिवस मनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि सागर के लोग गौर जयंती उत्सव के रूप में मनाते हैं. सागर का गौरव दिवस भी गौर जयंती के दिन मनाया जाएगा. गौरव दिवस की तैयारियों का सिलसिला जारी है और प्रशासन और जनप्रतिनिधि भी लगातार बैठकें कर आयोजन की रूपरेखा बना रहे हैं. (sagar gaurav divas dr harisingh gour gaur jaynti)