सागर। आगामी 26 नवंबर को डॉ. हरिसिंह गौर की जयंती एवं सागर का गौरव दिवस जिला प्रशासन एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा. साथ ही डॉ. हरिसिंह गौर, Sagar Pride Day ऐतिहासिक होगा. ये निर्णय विश्वविद्यालय में आयोजित Sagar University के कुलपति, महापौर, कलेक्टर, एसपी, निगमायुक्त, अधिकारियों कर्मचारियों शहर के लोगों के प्रबुद्ध लोगों के बीच हुई बैठक में हुआ. गौरतलब है कि देश की आजादी के पहले मध्यप्रदेश में डॉ. सर हरीसिंह गौर ने अपने जीवन की जमापूंजी दान कर विश्वविद्यालय की स्थापना की थी. 2008 में सागर विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया है. मप्र सरकार द्वारा डॉ. सर हरीसिंह गौर की जयंती को सागर गौरव दिवस के रुप में घोषित किया गया है.
परम्परागत तरीके से होगा आयोजनः जिला एवं विश्वविद्यालय प्रशासन सहित शहर के प्रबुद्ध नागरिकों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि डॉ. हरिसिंह गौर जयंती के अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए जाने वाली कार्यक्रम जिसमें की प्रातः काल 8ः30 बजे गौर मूर्ति से विश्वविद्यालय तक शोभायात्रा का समापन एवं विश्वविद्यालय परिसर में दोपहर में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह कार्यक्रम पूर्व वर्षों की परंपरा के अनुसार आयोजित किए जाएंगे.