मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुखबिरी के शक में साथी का किया था कत्ल, पहले भी कर चुका है हत्या - डेढ़ साल पुराने हत्याकांड का खुलासा

सागर पुलिस ने डेढ़ साल पुराने हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. जानकारी के मुताबिक आरोपी को अपने साथी पर मुखबिरी का शक था. इस वजह से उसने उसकी हत्या कर दी.

Murder
साथी का किया कत्ल

By

Published : Jul 5, 2020, 1:25 PM IST

Updated : Jul 5, 2020, 2:04 PM IST

सागर। शहर में पुलिस ने डेढ़ साल पुराने हत्याकांड का खुलासा किया है, जिसमें आरोपियों ने मुखबिरी के शक में अपने ही साथी की बेरहमी से हत्या कर दी थी. 12 अप्रैल 2019 से मृतक गायब था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने 26 अप्रैल 2020 को दर्ज कराई गई. जिसके बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी. फिलहाल पुलिस ने 8 में से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो की तलाश जारी है.

साथी का किया कत्ल

SP अमित सांगी ने बताया आरोपी संजीव जोशी अपने साथियों के साथ मिलकर अपने दोस्त की हत्या कर दिया था. आरोपी शराब तस्करी का कारोबार करता था, जिसे मृतक पर शक हो गया था कि उसने मुखबिरी की है. इस शक में उसने पहले मृतक को शराब पिलाई फिर मारपीट कर बेहोशी की हालत में रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. पुलिस की छानबीन और कड़ी से कड़ी मिलाते-मिलाते हुए आखिरकार पर्दाफाश हो गया.

ये भी पढ़ें-सिर्फ 600 रूपए के लिए पिता ने अपने बेटे को उतारा मौत के घाट

पुलिस की छानबीन में ये बात सामने आई कि सुनील हिस्ट्रीशीटर संजीव घोषी के साथी अवैध शराब के काले धंधे में सहयोगी था. पुलिस ने मुखबिरों को एक्टिव किया तो पाया कि सुनील शुक्ला के लापता होने से पहले उसका संजू से ही किसी बात पर विवाद हुआ था. जब संजू और उसके साथियों से सख्ती से पूछताछ की तो सारा किस्सा सामने आ गया.

संजू घोषी ने बताया कि उसे सुनील शुक्ला पर उसके अवैध शराब पकड़वाने का शक था और 11 अप्रैल को इसी बात पर विवाद भी हुआ था. आरोपी ने अपने साथी वीरू तिवारी के घर पर सुनील को पहले शराब पिलाई और फिर मारपीट की. इसके बाद कार में उसे रतौना रेलवे स्टेशन के पास ले जाकर ट्रैक पर फेंक दिया. संजीव पर शराब के अवैध कारोबार के अलावा करीब 15 मामले दर्ज हैं, जिनमें एक रेलकर्मी की हत्या कर जलाने का मामला भी शामिल है.

Last Updated : Jul 5, 2020, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details