मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Sagar Police Drill Rehearsal प्रीतम लोधी के शक्ति प्रदर्शन से पहले पुलिस ने किया बलवा ड्रिल रिहर्सल - Pritam Lodhi meeting in Sagar

बीजेपी से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी के नेतृत्व में सागर में आज विशाल प्रदर्शन रखा गया है. इस प्रदर्शन को देखते हुए सागर पुलिस ने बलवा ड्रिल रिहर्सल की. जिससे जरूरत पड़ने पर किसी भी परिस्थिति में तैयार रह सके.Sagar Police Drill Rehearsal,Pritam Lodhi meeting in Sagar

Drill Rehearsal
बलवा ड्रिल रिहर्सल

By

Published : Sep 4, 2022, 10:08 AM IST

सागर। जिले के बंडा थाने में नाबालिग लड़की के साथ बुजुर्ग द्वारा दुष्कर्म की वारदात को लेकर भाजपा से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी के नेतृत्व में जगह जगह विशाल प्रदर्शन किए जा रहे हैं. उसी कड़ी में आज ओबीसी एससी एसटी महासभा के बैनर के तले सागर की कजली बन में विशाल प्रदर्शन रखा गया है. जिसमें प्रीतम लोधी के अलावा कई नेता शामिल हो रहे हैं. सागर में हो रहे जमावड़े को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है. इसी कड़ी में सागर पुलिस लाइन में शनिवार को बलवा ड्रिल रिहर्सल की गई. रिहर्सल के बाद सागर पुलिस ने फोटो जारी किए हैं.

पुलिस ने की तैयारी
पुलिस लाइन में हुई बलवा ड्रेस रिहर्सल
पुलिस की बलवा ड्रिल रिहर्सल


पुलिस अधीक्षक सागर तरुण नाइक द्वारा निर्देशित किया गया था कि पुलिस लाइन ग्राउंड पर बलवा के समय आवश्यकता पड़ने पर जो जो बल लगाया जाता है, उनकी बलवा ड्रिल रिहर्सल करवाई जाए. सभी बलवा ड्रिल सामग्री को इस प्रकार रखा जाए की जरूरत पड़ने पर कम से कम समय में पुलिस बल बलवा सामग्री लेकर आवश्यक स्थान पर तुरंत रवाना हो सके. इसी के पालन में 3 सितंबर को बलवा ड्रिल की रिहर्सल पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड पर करवाई गई. बलवा के समय उग्र भीड़ को नियंत्रण कैसे किया जाए. बलवाइयों से कैसे निपटा जाए. आवश्यकता पड़ने पर कब, कितना, कैसे बल प्रयोग और अश्रु गैस आदि का प्रयोग करना है. इस संबंध में पुलिस बल को आवश्यक समझाइश दी गई. पुलिस लाइन में रखे सभी बलवा सामग्री को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चेक किया गया, व रक्षित निरीक्षक को बलवा सामग्री के रखरखाव एवं आश्यकता होने पर नई बलवा सामग्री मंगवाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने संबंधी निर्देश दिए गए. बलवा ड्रिल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,रक्षित निरीक्षक,पीटीएस,एसएएफ क्यूआर एफ बल व पुलिस लाइन के जवान सम्मिलित हुए.

पुलिस की बलवा ड्रिल रिहर्सल
अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए हर तरह से तैयार है पुलिस

आज होने वाले शक्ति प्रदर्शन को लेकर पुलिस और प्रशासन ने जमकर तैयारियां की हैं. अगर शांतिपूर्ण प्रदर्शन में किसी तरह का खलल होता है या शांति भंग की जाती है, तो पुलिस भी शांति भंग करने वालों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. स्थानीय पुलिस बल के अलावा अतिरिक्त पुलिस भी बुलाई गई है.(Sagar Police Drill Rehearsal,Pritam Lodhi meeting in Sagar )

ABOUT THE AUTHOR

...view details