मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पिता सागर पुलिस में ड्राइवर, अब बेटे ने लेफ्टिनेंट अफसर बनकर किया नाम रोशन - army lieutenant ajay patidar in punjab police

मध्यप्रदेश के सागर पुलिस आरक्षक पद पर पदस्थ ड्राइवर राकेश पाटीदार के बेटे अजय पाटीदार (Army Lieutenant Ajay Patidar)ने कड़ी मेहनत करके एनडीए में चयनित हुए, जो अब 9 पंजाब रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट के पद पर अपनी सेवा देंगे. फिलहाल बेटे के चयन पर घर में खुशियां मनाई जा रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 11, 2022, 8:26 AM IST

सागर। जिला पुलिस लाइन में आरक्षक पद पर पदस्थ राकेश पाटीदार के बेटे अजय पाटीदार ने कमाल किया है, 4 साल पहले एनडीए में चयन के बाद आज अपनी ट्रेनिंग पूरी कर सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं. शनिवार को देहरादून में आईएमए की पासिंग आउट परेड आरक्षक राकेश पाटीदार अपनी मां के साथ पहुंचे, जहां अपने बेटे को सेना में अफसर बनता देखने का उनका सालों पुराना सपना पूरा होने पर मां ने खुशी जाहिर की.

परिजनों के साथ लेफ्टिनेंट अजय पाटीदार

पुलिस में ड्राइवर के रूप में पदस्थ हैं लेफ्टिनेंट के पिता:पहले नेशनल डिफेंस अकादमी में चयन और फिर 4 साल की कड़ी ट्रेनिंग के बाद अजय पाटीदार आज 9 पंजाब रेजीमेंट में लेफ्टिनेंट पद पर पदस्थ हो गए, पुलिस लाइन सागर में आरक्षक चालक के रूप में पदस्थ राकेश पाटीदार के पुत्र अजय पाटीदार का 2018 में एनडीए में चयन हुआ था. (Army Lieutenant Ajay Patidar) सैन्य प्रशिक्षण संस्थान पुणे में तीन साल और आईएमए देहरादून से एक साल के कठिन प्रशिक्षण के बाद आज पासिंग आउट परेड का हिस्सा बने, इस खास मौके पर अजय के परिवार और मित्रों ने खुशी जाहिर की. अजय के पिता राकेश पाटीदार ने सभी अधिकारियों और साथियों के मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.

पंजाब रेजीमेंट में लेफ्टिनेंट पद पर पदस्थ हुए अजय पाटीदार

IMA की पीपिंग सेरेमनी में जांबाजों का दिखा जोश हाई, देखें वीडियो

बचपन से ही था आर्मी ज्वाइन करने का जुनून:अजय पाटीदार के पिता राकेश पाटीदार रतलाम जिले के जावरा तहसील के रहने वाले हैं और पेशे से किसान हैं. राकेश पाटीदार बताते हैं कि वह एक भूतपूर्व सैनिक है, मप्र पुलिस ज्वाइन करने के पहले सेना में थे. दिल्ली में उनकी पोस्टिंग के दौरान अजय बचपन में ही आर्मी में जाने का मन बना चुके थे, पांचवीं से मिलिट्री स्कूल में पढ़ाई और बारहवीं के बाद एक साल घर पर रहकर एनडीए की तैयारी की. पासिंग आउट परेड में अजय के पिता, दादी और भाई देहरादून पहुंचे.

ड्राइवर पद पर पदस्थ पुलिस आरक्षक के बेटे का कमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details