सागर। नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला एक गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने इस गिरोह का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित महिला शालिनी गाडियाकी शिकायत के मुताबित उस गल्फ फाईनेश प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक फर्जी कंपनी से फोन आया, जिसमे फोन करने वाले ने बताया कि आपको एएम के पद पर नियुक्त किया जाता है. आरोपी ने महिला से आधार कार्ड, पेन कार्ड, मार्कशीट, वोटर आईडी व्हाट्स एप के जरिए मांगे, साथ ही नियुक्ति पत्र भी महिला को भेज दिया. आरोपियों के झांसे में आकर महिला ने 4 लाख रुपए उनके खाते में जमा करवा दिया.
पुलिस ने किया नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार - Gulf Finance Private Limited Company of Moradabad was cheated
सागर पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है, एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये गिरोह उत्तर प्रदेश से संचालित किया जा रहा था.
कुछ महीने तक उसे सैलरी भी मिली, फिर उसकी सैलरी भी बंद हो गई, साथ ही उसके क्लाइंड के तमाम लोन के आवेदन भी मंजूर नहीं हुए. महिला को अपने साथ हुए फर्जीवाड़े का शक होने पर उसने आरोपियों के खिलाफ स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया.
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.सभी आरोपी हापुड़ उत्तर प्रदेश के है. जिनके नाम नवाजीश, मुस्तफा, कालिम, रोहिल हैं. पुलिस ने बैंक खाता फ्रीज कर राशि को सुरक्षित कर लिया और खाता फ्रीज कर दिया. पुलिस इन्हें कोर्ट में पेश कर इनकी रिमांड लेकर पूछताछ करेगी. एसपी अमित सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन से साइबर सेल की टीम का गठन कर इस गिरोह का खुलासा किया.