मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Love Marriage के बाद सड़क पर हुआ झगड़ा, बीच-बचाव में पहुंची पुलिस को मिल गया 22 साल का वारंटी - सागर में झगड़ा

सागर में प्रेमी युगल के परिजनों की बीच हुए झगड़े में बीच-बचाव करने गई पुलिस को 22 साल से फरार वारंटी मिल गया. पुलिस ने प्रेमी युगल को छोड़ दिया, लेकिन लड़के के पिता को पकड़ लिया.

fight in the sagar
सागर में झगड़ा

By

Published : Aug 16, 2021, 5:40 PM IST

सागर।जिले के रहली थाना में शनिवार दोपहर बस स्टैण्ड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब एक प्रेमी-युगल के परिजन भिड़ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस (Sagar Police) ने बीच-बचाव किया. तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ. अब घटना का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. इस संबंध में पुलिस ने प्रेमी युगल पर कोई मामला दर्ज नहीं किया है. हालांकि इसी हंगामे के दौरान पुलिस को 22 साल पुराने वारंटी को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है, जो कि लड़के का पिता था और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में फरार था.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो.

क्या है मामला
दरअसल, शनिवार दोपहर रहली बस स्टैंड पर दो पक्षों में जमकर लात घूंसे (fight in two group) चले. एक नव विवाहित प्रेमी युगल को थाने में जाकर शरण लेनी पड़ी. तब जाकर उनकी जान बच सकी. दमोह जिले के नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के युवक ने स्थानीय युवती के साथ प्रेम विवाह (Love Marriage) किया था. दोनों की रजामंदी से हुई शादी के बाद युवक परिजनों के साथ अपनी नवविवाहिता को नरसिंहगढ़ ले जाने के लिए बस स्टैंड पहुंचा था. वहां युवती के परिजन भी पहुंच गए. युवती को रोकने का प्रयास किया. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों परिवारों में बस स्टैंड पर ही मारपीट शुरू हो गई. किसी तरह प्रेमी जोड़े ने बस स्टैंड के पास ही बने थाने में शरण लेकर जान बचाई.

बालिग होने पर पुलिस ने नहीं किया मामला दर्ज
थाना प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया कि इस मामले में जब युवक और युवती से पूछताछ की गई, तो दोनों ने मर्जी से शादी करने की बात कही. युवती ने भी पुलिस को बताया कि वह मर्जी से विवाह कर रही है. उसके ऊपर किसी तरह का दबाव नहीं है. पूछताछ में संतुष्ट होने पर पुलिस ने दोनों के बालिग होने के कारण उन्हें जाने दिया और युवती के परिजनों को समझाइश देकर घर वापिस कर दिया.

जुए के रुपए लेनदेन में हुई हिस्ट्रीशीटर बबलू पंडा की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

युवक का पिता निकला 22 साल से फरार
थाना प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया कि इस विवाद के दौरान जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि लड़के का पिता प्रकाश लड़िया पहले रहली के पंढरपुर में रहता था और 22 साल से फरार था. वन अपराध की धारा 26 एवं शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में धारा 353 के मामले में 1998 से आरोपी फरार था. इस मामले में 1998 में न्यायायल में उपस्थित न होने पर न्यायालय ने वारंट जारी किया था. तभी से आरोपी फरार चल रहा था और दमोह के नरसिंहगढ़ में बस गया. प्रेम विवाह के मामले में हंगामे के दौरान पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details