सागर।जिले के रहली थाना में शनिवार दोपहर बस स्टैण्ड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब एक प्रेमी-युगल के परिजन भिड़ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस (Sagar Police) ने बीच-बचाव किया. तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ. अब घटना का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. इस संबंध में पुलिस ने प्रेमी युगल पर कोई मामला दर्ज नहीं किया है. हालांकि इसी हंगामे के दौरान पुलिस को 22 साल पुराने वारंटी को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है, जो कि लड़के का पिता था और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में फरार था.
क्या है मामला
दरअसल, शनिवार दोपहर रहली बस स्टैंड पर दो पक्षों में जमकर लात घूंसे (fight in two group) चले. एक नव विवाहित प्रेमी युगल को थाने में जाकर शरण लेनी पड़ी. तब जाकर उनकी जान बच सकी. दमोह जिले के नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के युवक ने स्थानीय युवती के साथ प्रेम विवाह (Love Marriage) किया था. दोनों की रजामंदी से हुई शादी के बाद युवक परिजनों के साथ अपनी नवविवाहिता को नरसिंहगढ़ ले जाने के लिए बस स्टैंड पहुंचा था. वहां युवती के परिजन भी पहुंच गए. युवती को रोकने का प्रयास किया. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों परिवारों में बस स्टैंड पर ही मारपीट शुरू हो गई. किसी तरह प्रेमी जोड़े ने बस स्टैंड के पास ही बने थाने में शरण लेकर जान बचाई.