सागर। मिक्स मार्शल आर्टस कूडो खेल में सागर के होनहार खिलाड़ियों ने एक बार फिर कमाल दिखाया है. दरअसल नवंबर माह में गुजरात के सूरत में राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता के साथ फेडरेशन कप और अंतर्राष्ट्रीय अक्षय कुमार कूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें सागर के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 61 पदक जीते हैं. खास बात ये है कि इन 61 पदकों में 23 गोल्ड मेडल जीते हैं. गौरतलब है कि कूडो खेल में सागर के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर कई बार शानदार प्रदर्शन कर चुके है.
तीन प्रतियोगिता में सागर के लड़कों का कमाल:गुजरात के सूरत शहर में कूडो की एक साथ तीन प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी थी, जिनमें 14 वीं राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता के साथ चौथी कूडो फेडरेशन कप और 15 वीं अक्षय कुमार अंतर्राष्ट्रीय अक्षय कुमार प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इनमें सागर के कूडो खिलाड़ियों ने 61 पदक जीतकर सागर का नाम कूडो खेल में एक बार फिर रोशन किया है, ये प्रतियोगिताएं सूरत में 21 नवंबर से 29 नवंबर तक आयोजित की गयी थी. कूडो खिलाड़ियों का हौसला बढाने के लिए कूडो इंटरनेशन फेडरेशन इंडिया के चेयरमैन सिने कलाकार अक्षय कुमार, फिल्म एक्ट्रेस दिशा पाटनी और सूरत के पुलिस कमिश्नर मौजूद थे.
इनखिलाड़ियों ने दिखाया शानदार खेल:इन प्रतियोगिताओं में सागर के 6 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीते हैं, जिनमेंं मोहम्मद सोहेल खान, दिवि जैन, उत्कर्ष पटेल, अपूर्व सेन, वीरेन्द्र सिंह और सौरभ सिंह ने तीनों प्रतियोगिता स्वर्ण पदक जीते. सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद सोहेल खान ने 12 फाइट में से 11 फाइट में अपने विरोधियों का नॉकआउट से हराया.