सागर। बुंदेलखंड में कई प्राचीन और ऐतिहासिक धार्मिक स्थान मिलेंगे. जिनके साथ कई किवदंतियां और रोचक किस्से जुड़े हुए हैं. ऐसा ही एक हनुमान मंदिर सागर जिले के रहली में सोनार नदी के पास स्थित है. जहां विराजे हनुमान जी के बारे में कहा जाता है कि इनका एक पैर पाताल लोक तक गया है. इसलिए लोग पातालिया हनुमान के नाम से जानते हैं. खास बात ये है कि हनुमान जी की मूर्ति किसी ने स्थापित नहीं की थी, बल्कि ये मूर्ति जंगल के बीचोंबीच करीब ढाई सौ साल पहले मिली थी, जब लोग जंगल की जमीन को खेती योग्य बनाने की कोशिश कर रहे थे.
मूर्ति के एक पैर का अंत ही नहीं:मूर्ति मिलने के बाद लोगों ने मूर्ति निकालने के लिए खुदाई शुरू की तो मूर्ति के एक पैर का अंत ही नहीं था. पहले मंदिर नदी पार करके जाना होता था. अब मंदिर के लिए पहुंच मार्ग बनाया गया है. पातालिया हनुमान के दर्शन करने दूर-दूर से लोग आते हैं. पतलिया हनुमान के साथ मंदिर में बालाजी वेंकटेश्वर भी विराजे हैं.
स्वयं भू प्रकट हैं पातालिया हनुमान:हनुमान जी का ऐतिहासिक मंदिर रहली जबलपुर मार्ग पर सोनार नदी के किनारे स्थित है. करीब ढाई सौ साल पहले यहां मंदिर नहीं घनघोर जंगल था. नदी किनारे लोग खेती की जमीन तैयार करने के लिए काम कर रहे थे. इसी दौरान जंगल के बीचों बीच लोगों को हनुमान जी की एक मूर्ति मिली. लोगों ने तय किया कि जंगल में लोग दर्शन करने नहीं आएंगे, इसलिए मूर्ति को बस्ती में ले जाकर स्थापित किया जाए. लोगों ने जब मूर्ति निकालने की कोशिश की, तो मूर्ति का एक पैर जमीन के अंदर था, ऐसे में खुदाई शुरू की गयी. करीब 35 फीट की खुदाई करने पर मिट्टी निकलती गयी, लेकिन पैर का छोर नहीं मिला. मिट्टी के बाद चट्टान मिलने पर भी पैर का छोर नहीं मिला. तब वहां रहने वाले संत ने बताया कि ये पाताली हनुमान हैं, यहां से टस के मस नहीं होंगे. तब वहीं मंदिर बनाया गया और हनुमान जी की पूजा अर्चना शुरू की गयी.