सागर।बुंदेलखंड के टीकमगढ़ से सांसद और मोदी सरकार के सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र खटीक अपने सरल और सहज स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में मंत्री ने एक बार फिर से शालीनता का परिचय दिया है. दरअसल डॉ वीरेंद्र खटीक अपने संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़ के दौरे के दौरान गांधी चौक पर पहुंचे और बगैर सुरक्षा के तामझाम के साथ दिव्यांग बच्चों के बीच पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने दिव्यांग बच्चों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया और उन पर फूल बरसाए.
डॉ वीरेंद्र खटीक ने एक घंटे तक बच्चों के साथ की मस्तीःबता दें किडॉ वीरेंद्र खटीक ने सभी बच्चों को आलू टिक्की, गोलगप्पे और आइसक्रीम की पार्टी दी गई. तकरीबन एक घंटे तक बच्चों के साथ मस्ती की और दिव्यांग बच्चों का मनोबल बढ़ाया. इस दौरान बच्चे बेहद खुश नजर आए और पार्टी के दौरान मंत्री ने बच्चों को हेलमेट पहनाकर ट्रैफिक नियमों का पाठ भी पढ़ाया गया. इस दौरान उन्होंने दिव्यांगों का मनोबल बढ़ाया, भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्री और टीकमगढ़ सांसद डॉ. वीरेंद्र खटीक अपने अनोखे अंदाज में जनता और बच्चों के बीच हमेशा देखे जाते हैं.