सागर।निर्माणाधीन कटनी-बीना तीसरी रेल लाइन के गिरवर से ईशुरवारा तक और खुरई से सुमरेड़ी तक कुल 63 किलोमीटर का ट्रायल कुल 6 चरणों में सफल हुआ. छठे चरण के ट्रायल में शनिवार को थर्ड रेल लाइन पर लिधौरा से गिरवर तक 120 किमी की रफ्तार से ट्रेन से दौड़ी. खास बात ये है कि जिले में थर्ड रेल लाइन के सभी 6 ट्रायल पहली बार में ही सफल हुए. तारीफ की बात ये है कि छोटा सेक्शन होने पर भी 120 किमी की रफ्तार से ट्रेन दौड़ी. जिले में बीना-कटनी थर्ड रेल लाइन का गिरवर से ईशुरवारा तक ग्रीन सिग्नल करीब 54 किमी रूट पूरा हो चुका है. साथ ही खुरई से सुमरेड़ी तक भी 9 किलोमीटर का ट्रायल भी सफल रहा है.
आला अधिकारियों की मौजूदगी में ट्रायलः शनिवार को पश्चिम मध्य रेलवे अंतर्गत कटनी-बीना थर्ड रेल लाइन के बीच लिधौरा से गिरवर तक 10 किमी रेल लाइन का छठे चरण के परीक्षण के अवसर पर सीआरएस सेन्ट्रल सर्किल मनोज अरोरा के नेतृत्व में आला अधिकारियों की टीम द्वारा किया गया. इसके अंतर्गत आने वाले ब्रिजों और स्टेशन का भी निरीक्षण सीआरएस द्वारा किया गया. टेस्टिंग की शुरूआत में टीम ने लिधौरा स्टेशन का निरीक्षण किया गया. ब्रिज और स्टेशन निरीक्षण ओके होने के बाद टेस्टिंग शुरू हुई. संपूर्ण टेस्टिंग और निरीक्षण का कार्यक्रम सुबह 9.30 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चला.